पानी से मुंबई की जंग जारी, दहिसर नदी में दो लोग बहे, अलर्ट पर नेवी-NDRF

मुंबई। मायानगरी मुंबई और इसके आसपास के इलाके में मूसलाधार बारिश की मुसीबत टूट पड़ी है. मुंबई में सोमवार देर रात थमी बारिश मंगलवार सुबह से दोबारा जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.

लाइव अपडेट-

भारी बारिश के कारण दहिसर और कांदीवली में दो लोग दहिसर नदी में बहे

मुंबई से जाने वाली एअर इंडिया की सभी उड़ाने देरी से चल रही है. वहीं एयरपोर्ट पीआरओ ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर सेवाएं फिलहाल सामान्य है.

मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में फिर भारी बारिश शुरू

मौसम विभाग की तरफ से 8.30 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोलाबा में 111 MM, सांताक्रूज में 328 MM बारिश दर्ज की गई. अगले 24 घंटों के दौरान कई इलाक में तेज से बहुत तेज बारिश की आशंका जताई गई है.

इस बारिश की वजह से मुंबई डब्बावालों भी आज काम नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि मंगलवार को भेजे लंचबॉक्स ही वे इकट्ठा नहीं कर पाए हैं.

भारी बारिश के बाद से बाधित हुई लोकल ट्रेन सेवा कुछ जगहों पर बहाल होनी शुरू हो गई है. शीव स्टेशन के रास्ते अप और डाउन ट्रेनों की सेवा धीरे-धीरे चल रही है। फंसी हुई ट्रेनों को पहले निकाला जाएगा, फिर सीएमएमटी-ठाणे रूट की सेवाएं शुरू होंगी.

 

View image on TwitterView image on Twitter

Train services resume on Harbour line; Visuals from Guru Tegh Bahadur Nagar railway station 

वेस्टर्न रेलवे की चर्चगेट से विरार की सेवा बहाल हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वेस्टर्न लाइन पर ट्रेनों की सामान्य आवाजाही हो रही है, वहीं सेंट्रल लाइन पर आवाजाही 80% तक बहाल हो चुकी है.View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

भारी बारिश के कारण ठाणे रेलवे स्टेशन पर सुबह भी पटरियों पर पानी भरा रहा 

View image on TwitterView image on Twitter

 Severe water logging at Thane railway station in early morning hours following heavy rain

सेंट्रेल रेलवे ने कुर्ला से डोंबीवली के बीच लोकल सेवा बहाल की 

इससे पहले भारतीय नौसेना ने सीएसएमटी पर फंसे लोगों को सुबह चाय और नाश्ता बांटा 

नौसेना और NDRF अलर्ट पर

वहीं नौसेना के हेलीकॉप्टरों को एहतियातन राहत और बचाव कार्यों के लिए तैयार रखा गया है और एनडीआरएफ को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बाढ़ बचाव दल और गोताखोर भी तैनाती के लिए तैयार हैं.

View image on TwitterView image on Twitter

Five flood rescue teams and two diving teams ready to render assistance at different locations across Mumbai: Navy PRO 

मकान ढहने से 3 की मौत

इससे पहले मुंबई में मंगलवार को 298 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे वर्ष 2005 में आई आपदा की याद फिर ताजा हो गई. इस मूसलाधार बारिस की वजह से मुंबई के उपनगर विक्रोली में दो घरों के ढहने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मंगलवार को मौत हो गई.

ज्वार ने बढ़ाई मुसीबत

इस मूसलधार बारिश ने शहर में रेल, सड़क और हवाई सेवा को भी बाधित कर दिया. कई जगहों पर पेड़ गिर गए और लोग कई घंटों तक रास्ते में फंसे रहे. दरअसल ज्वार (हाई टाइड) के साथ बारिश ने लोगों की दिक्क्तें और बढ़ा दी हैं, जिससे पानी की समुद्र में प्राकृतिक तरीके से निकासी नहीं हो पा रही.

बारिश में घंटों तक फंसे रहे लोग

लोअर परेल, दादर, कुर्ला, अंधेरी, खार पश्चिम, घाटकोपर, सायन और हिंदमाता इलाकों में हजारों वाहन सड़कों पर फंसे हुए हैं. इन इलाकों में कई घंटे से घुटनों से लेकर कमर तक पानी भरा है.बारिश का पानी घरों, अस्पतालों और रेलवे स्टेशनों में भी घुस गया. लोकल ट्रेन की रफ्तार भी थम सी गई है और तीनों सबअर्बन रेलवे लाइनों सेंट्रल, नॉर्थ और हार्बर पर ट्रेनें देरी से चल रही थी या रुक गई. कई जगहों पर पटरियों पर पानी भर गया है. बारिश थमने का इंतजार कर रहे परेशान यात्रियों को बीच रास्ते में रुकी हुई ट्रेनों से कूदते और पटरियों के सहारे पैदल चलकर जाते हुए देखा गया.

स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

बृहद मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने बुधवार को सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का भी निर्देश दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विनोद तावड़े ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

BMC कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

BMC ने मुंबई के हालात देखते हुए अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रदद् कर दी हैं. बारिश के कारण मुसीबत में फंसे लोगों के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी किया गया है. BMC ने बताया कि जल भराव पर काबू पाने के लिए छह बड़े पंपिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं और उसके 30 हजार कर्मचारी राहत व बचाव कार्यों में लगे हैं.

मुंबई पुलिस ने लोगों को किया आगाह

मुंबई पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि अगर पानी का स्तर गाड़ियों के टायर तक पहुंच जाए तो लोग गाड़ियों को छोड़कर पैदल निकले. मुंबई की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं और मुश्किल में लोगों की मदद कर रहे हैं. मुंबई पुलिस ने भारी बारिश के कारण रास्तों में फंस गए लोगों से पुलिस का आपातकालीन नंबर या 100 नंबर मिलाने को या पुलिस के ट्विटर हैंडल पर संदेश भेजकर मदद मांगने को कहा है.

 Car submerged in water in Mumbai’s Dadar due to water logging after incessant rain. 

सीएम ने लोगों से की घरों से न निकलने की अपील

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर मुंबई और शहर के आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को तब तक घर से न निकलने को कहा है जब तक कि कोई इमरजेंसी न हो. उन्होंने मुंबई के सभी एंट्री पॉइंट्स और सी लिंक पर हालात सामान्य होने तक टोल कलेक्शन को निलंबित करने का निर्देश दिया है.

I appeal to people to step out of their homes only if necessary: Maharashtra CM Devendra Fadnavis pic.twitter.com/rB2JqkSZti

Request people to follow traffic advisories being issued. You can also tweet to/call Mumbai Police, police will come to your rescue: Maha CM pic.twitter.com/kpQOBUMHWN

View image on Twitter

पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दिया मदद का भरोसा

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से हालात पर बातचीत की और केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई और आसपास के इलाकों में मूसलधार बारिश की वजह से पैदा हुए हालात पर बातचीत की.’ उन्होंने कहा, ‘केंद्र महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बने हालात से निपटने के लिए राज्य सरकार को हरसंभव सहायता का आश्वासन देता है.’

Spoke to Maharashtra CM @Dev_Fadnavis on the situation arising due to incessant rain in Mumbai & surrounding areas. @CMOMaharashtra

Centre assures all possible support to the Government of Maharashtra in mitigating the situation due to heavy rains in parts of the state.

12 साल बाद आपात स्थिति घोषित

सोमवार से जारी बारिश की वजह से 12 साल बाद मुंबई महानगरपालिका ने आपात अलर्ट जारी किया है. इससे पहले 26 जुलाई, 2005 को ऐसा किया गया था. मंगलवार के हालत देखकर मुंबई के लोगों को साल 2005 का वो दिन याद आ गया, जब 26 जुलाई को दोपहर दो बजे शुरू हुई बारिश अगले दिन 27 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे तक हुई थी. तब मुंबई में 18 घंटे की बरसात में 944 मिलीमीटर पानी बरसा था और बारिश ने 409 लोगों की जान ले ली थी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button