पार्टी ने टिकट दिया तो संभल से लड़ूंगा चुनाव: रामगोपाल यादव

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने अपने चुनाव लड़ने और गठबंधन को लेकर कई सवालों के जवाब दिए। शनिवार को लखनऊ में हुई सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी फैसला करेगी तो संभल से चुनाव लड़ूंगा। पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो नहीं लड़ूंगा। बैठक में एक बात तो तय हो ही गई है कि सपा गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी। जिस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव फैसला करेंगे।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि आम चुनाव का समय नजदीक आने दीजिए। मोदी को रोजाना यूपी का दौरा करना पड़ेगा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लखनऊ में 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने वाले हैं। इसके एक दिन पहले 28 जुलाई को भी स्मार्ट सिटी, अमृत व प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भी लखनऊ में थे। कार्यक्रम में मोदी ने 3897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button