पीएनबी घोटाले का मास्टरमाइंड बैंकॉक से लौटते ही गिरफ्तार

नई दिल्ली। सीबीआई के वकील ने बताया कि पीएनबी घोटाले में विपुल चितालिया का हाथ है. चितालिया ही वह शख्स है जो लेटर ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एलओयू) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) के लिए आवेदन तैयार करने का काम करते थे. चितालिया सीधे मेहुल चोकसी को रिपोर्ट करते थे.

जांच एजेंसी का कहना है कि पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी के साथ मिलीभगत के साथ घपले को अंजाम दिया. इस मामले में शेट्टी को भी आरोपी बनाया गया है.

सीबीआई ने कहा है, ‘वह गीतांजलि के असिस्टेंट फाइनेंस मैनेजर नितिन शाही के साथ सीधे संपर्क में थे. चितालिया को गीतांजलि ग्रुप की तरफ से एलओयू और एफएलसी के लिए आवेदन देने का भी अधिकार था.’ सीबीआई ने यह भी कहा कि चितालिया को इन सब गड़बड़ियों की पूरी जानकारी थी.

सीबीआई ने कोर्ट को बताया, ‘चितालिया से इस मामले में पूछताछ की जाएगी क्योंकि उन्हें इस मामले में पूरी जानकारी है. इस बात पर यकीन करने की कई वजहें हैं कि चितालिया ही इस साजिश का कर्ताधर्ता है.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button