पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी भी चाहते हैं दिल्ली जैसी आजादी

दिल्ली को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है. एलजी और सीएम के बीच फंसी दिल्ली पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पर सीएम अरविंद केजरीवाल का फैसला मान्य होगा. अब पुडुचेरी के चीफ मिनिस्टर वी नारायणसामी ने चेतावनी दी है कि वह पुडुचेरी में भी दिल्ली वाला फैसला लागू करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर यहां कानून का उल्लंघन होता है तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा.

उन्होंने कहा, ‘मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं. यह पुडुचेरी की सरकार पर भी पूरी तरह लागू होता है. यह भी केंद्रशासित राज्य हैं. यह ऐतिहासिक फैसला है और चुने गए प्रतिनिधिोयों की जीत है.’ पुडुचेरी की गवर्नर किरण बेदी हैं. लेकिन नारायणसामी ने उनका नाम लिए बगैर कहा, ‘जो भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ काम करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट के फैसला नहीं मानने वाले के खिलाफ मैं खुद शिकायत करूंगा.’ सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अरविंद केजरीवाल की बढ़ी जीत मानी जा रही है. अदालत ने साफ किया कि दिल्ली में काम करने का अधिकार पूरी तरह एलजी के हाथ में नहीं है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button