पुलवामा में 14 घंटे से मुठभेड़, 8 जवान शहीद, 2 आतंकी भी ढेर

पुलवामा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन आतंकियों ने जिला पुलिस लाइन पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक इस हमले में आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं, जबकि CRPF के 4 जवानों समेत 5 लोग घायल हुए हैं. मुठभेड़ में दो आतंकी को भी मार गिराया है. दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पिछले 12 घंटे से अब तक ऑपरेशन जारी है. वहां आतंकियों के मौजूद होने की बात कही जा रही है.

 J&K: 1 terrorist gunned down during encounter at District Police Lines in Pulwama. 2 more holed up. Ops continue.

सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को रोका, जिसके बाद इलाके में भारी गोलीबारी जारी है. जैश-ए-मोहम्मद ने इस फिदायीन हमले की जिम्मेदारी ली है. एनकाउंटर के बाद पुलवामा में इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई है. जिस इलाके में गोलीबारी चल रही है, वहां से सुरक्षाबलों ने करीब 36 परिवारों को निकाल लिया है.

 #WATCH: Earlier visuals of encounter at District Police Lines building in J&K’s Pulwama, heavy exchange of gunfire heard (Visuals deferred) pic.twitter.com/z28SF7ze7n

 5 security personnel killed in #PulwamaEncounter, bodies of 2 militants also recovered: Army.

 हमलावर अभी भी पुलिस लाइन की बिल्डिंग में छुपे हुए हैं. उनकी तलाश में CRPF और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. हमले में घायल हुए जवान प्रभु नारायण, पम्मी कुमार, एसबी राज सुधाकर और पुलिसकर्मी मोहम्मद याकूद जोरा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. आतंकियों की तलाश में बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button