पुलिसवालों के परिजानों के अपहरण के कुछ दिन बाद ही हटाए गए J&K के डीजीपी एसपी वैद्य

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख एस. पी. वैद्य को गुरुवार देर रात उनके पद से हटा दिया गया। पुलिस महानिदेशक (कारागार) दिलबाग सिंह को राज्य के पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह विभाग के प्रधान सचिव द्वारा आदेश में कहा गया है कि 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी वैद्य का तबादला यातायात आयुक्त के पद पर किया गया है। आदेश में लिखा है… ‘एक स्थायी व्यवस्था होने तक 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी और कारागार विभाग के प्रमुख दिलबाग सिंह इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।’

बता दें, इससे दो दिन पहले सीआईडी के एडीजे पद पर अब्दुल गनी मीर की जगह बी श्रीनिवासन को नियुक्त कर दिया गया था। बताया जा रहा है घाटी में बढ़ रहीं आतंकी घटनाओं से केंद्र सरकार और नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक नाखुश चल रहे रहे थे, जिसके बाद यह कदम उठाए गए हैं। पिछले ही सप्ताह दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों के 12 रिश्तेदारों का अपहरण कर लिया था। इसके बाद एक हिज्बुल मुजाहिद्दीन के बड़े आतंकी के पिता को रिहा किया गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए छोड़ दिया गया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button