प्रयागराज में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो पर जिला प्रशासन ने की कड़ी कार्यवाही..

District administration strict action video viral Prayagraj:- प्रयागराज- बुजुर्ग महिला को बेरहमी से लातों से मार रहे गार्ड का वीडियो हुआ वायरल…

District administration strict action video viral Prayagraj:-

प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज ज़िले मैं इंसानियत शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हुआ है।

जिसमे एक गार्ड बुजुर्ग महिला को बेहरहमी से लातों से मार रहा है।

 

वायरल वीडियो पर हॉस्पिटल प्रशासन हरकत में आया और गार्ड को हटा दिया है।

साथ ही पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बुजुर्ग ग़रीब महिला इलाज़ कराने SRN हॉस्पिटल पहुँची थी।

वीडियो वायरल होने के बाद SRN हॉस्पिटल में ट्रामा सेंटर के बाहर गुरुवार रात मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को बेरहमी से पीटने वाले गार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसको गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

प्रयागराज में गुरुवार रात स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज के बाहर बैठी एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को अस्पताल में तैनात निजी सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड संजय मिश्रा निवासी सदानंद का पूरा थाना कौंधियारा ने भगाने का प्रयास किया।

महिला के वहां से भागने पर गार्ड ने उसको पैरों से मारा।

उसके इस कृत्य पर महिला चीखती चिल्लाती रही, लेकिन गार्ड को उस पर रहम नहीं आया।

इसी दौरान आसपास मौजूद कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस, प्रशासन और एसआरएन अस्पताल के अधिकारी सक्रिय हुए।

इसके बाद डीएम ने एसडीएम सदर को और एसएसपी ने इंस्पेक्टर कोतवाली को मौके पर जांच के लिए भेजा।

इस जांच के दौरान गार्ड को फोन करके इस हरकत के बारे पूछा गया तो उसने अपनी गलती स्वीकार की।

एसडीएम सदर ने जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौंप दी।

डीएम के आदेश पर देर शाम गार्ड संजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया कि…

  • सिक्योरिटी गार्ड ने महिला को बेरहमी से पीटा था।
  • उसके खिलाफ मुकदमा कराया गया
  • जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया
  • कि वह महिला को तत्काल आवश्यक राहत मुहैया कराएं।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button