प्लस साइज लोगों को आउट कास्ट की तरह किया जाता ट्रीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने अपने फिल्मी करियर के आरंभ से ही अपने वजन की वजह से बहुत ज्यादा क्रिटिसिज्म झेला है उनकी डेब्यू फिल्म Veer के वक्त उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनके वेट की चर्चा हुई थी

Image result for जरीन खान
जरीन भले ही आज पतली  सुंदर दिखती हो लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उनका वेट सौ किलो का था  100 से 50 किलो तक का यह सफर जरीन के लिए बेहद कठिन था जरीन ने बताया, ‘यह एक लर्निंग एक्सपीरियंस था, आरंभ में उन्हें बहुत ज्यादा कठिन हुई क्योंकि उन्होंने अपनी जीवन में कभी थोड़ा सा भी walk नहीं किया था ‘

जरीन ने बताया कि वह जंक फूड पर जीती थीं, नॉर्मल पानी नहीं aerated ड्रिंक्स पीती थी  लेकिन जब उन्होंने यह सब बंद किया  जीवन में डिसिप्लिन लाई, अभ्यास प्रारम्भ की तो उन्होंने बहुत ज्यादा कुछ अलग महसूस किया उन्होंने कहा, ”ये सब करने पर मुझमें ज्यादा एनर्जी होती थी मुझे हर कपड़ा फ़ित आता था,  मुझे अच्छा लगता था मैं फिट महसूस कर रही थी, इसलिए मैंने फिटनेस को अपना लाइफस्टाइल बनाया मैंने इसलिए हेल्थी लाइफस्टाइल चुना ना की किसी के मोटे कहने पर या किसी प्रेशर में आकर ”

जरीन का यह भी मानना है कि वर्षों से प्लस साइज लोगों को आउट कास्ट की तरह ट्रीट किया जाता है जब वह स्कूल कॉलेज में प्लस साइज की हुआ करती थी तो उनको कभी भी फैशनेबल  अच्छे कपड़े पहनने के लिए नहीं मिलते थे जो मिल गया उन्हें वही पहनना पड़ता था, कोई चॉइस नहीं होती थी प्लस साइज लोगों के लिए फैशन होता ही नहीं था उन्हें ऐसे ट्रीट किया जाता था कि इस साइज के लोग एग्जिट ही नहीं करते , इसलिए उनके लिए कपड़े बनाए ही नहीं जाते थे

 

जरीन के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्हें बहुत ज्यादा बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ी जरीन बताती हैं, ” उस वक्त मैं इंडस्ट्री में नयी थी इसलिए शायद लोग नहीं जानना चाहते थे मैं क्या सोचती हूं, कैसा महसूस करती हूं, या मेरा क्या ओपिनियन है अब मुझे इंडस्ट्री में कुछ वक्त हो गया है लोग मुझे पहचानते हैं, मेरे ओपिनियन की कद्र करते हैं लेकिन फिर भी किसी की भी बॉडी शेमिंग क्यों करना एक इंसान अपनी बॉडी से खुश है, अपने घर का खाना खाता है, खुद से अपने लिए कमाता है, तो कोई  उसे यह क्यों बताएगा कि वह कैसा दिखता है या उसे कैसा दिखना चाहिए इस संसार में भी बहुत सारे विषय हैं विचार करने के लिए , मोटापे के अलावा ”

गुरुवार को लैक्मे फैशन वीक में प्लस साइज मॉडल ऑडिशंस को जज करती नजर आई जरीन खान यहां जरीन ने प्लस साइज मॉडल्स के लिए फैशन टिप्स भी दिए जरीन ने कहा, “कपड़े से ज्यादा महत्वपूर्ण है कॉन्फिडेंस, जब तक आप कॉन्फिडेंट नहीं हो जितने भी अच्छे कपड़े पहन लो आप उसको जस्टिस नहीं कर पाओगे आपको कंफर्टेबल होना महत्वपूर्ण है ,यह नहीं सोचना कि वह क्या सोचेगी वह क्या कहेगा आप अपनि बॉड को एन्जोय करे, celebrate करे  उसके बाद आप कुछ भी पहनेगे, आप सुन्दर दिखेगे ”

आखिरि बार ज़रीन खान, विक्रम भट कि horror फ़िल्म 1921 मे नज़र आयी थी  जल्द हि वोह अपने आने वाले प्रोजेक्ट कि announcement करेगी 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button