फतेहपुर- प्रयागराज बमरौली एयरपोर्ट के संविदा कर्मी का जला हुआ शव मिलने से मची सनसनी…

Prayagraj Bamrauli Airport dead body contract workers Fatehpur:- फ़तेहपुर. असोथर थाना क्षेत्र के औरेंई गांव की नहर में प्रयागराज बमरौली एयरपोर्ट के संविदा कर्मी का जला हुआ शव मिला है।

Prayagraj Bamrauli Airport dead body contract workers Fatehpur

Prayagraj Bamrauli Airport dead body contract workers Fatehpur:-

फ़तेहपुर. उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के औरेंई गांव की नहर में प्रयागराज बमरौली एयरपोर्ट के संविदा कर्मी का जला हुआ शव मिला है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई,

Prayagraj Bamrauli Airport dead body contract workers Fatehpur

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी पुलिस

  • घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
  • मृतक के परीजनो की माने तो मृतक प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट में संविदा कर्मी के पद में तैनात है जो दो दिनों से लापता था।
  • जिसकी तलाश के लिए भटक रहे थे।

मृतक कौशाम्बी से प्रयागराज डेली अपडाउन करता था

परीजनो ने बताया कि मृतक कौसम्भी से प्रयागराज डेली अप डाउन किया करता था।

दो दिन पूर्व रात 8 बजे फोन पर बात हुई तो प्रयागराज से निकल कौसम्भी घर पहुंचने की बात कही।

लेकिन घर नही पहुंचा तो दूसरे दिन कौसांबी पुलिस को सूचना दिया।

जले हुए शव को देखकर परिजनों के होश गुम हो गए

  • जहां गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस मृतक के मोबाइल की लोकेशन निकलवा कर फ़तेहपुर के थरियांव तक पहुंची।
  • जहां उंसके बाद उसका कोई लोकेशन नही मिला.
  • लेकिन शाम को सूचना अचानक मिली कि एक शव जला हुआ नहर में मिला है।
  • जिसे देख परिजनों के होश गुम हो गए और परीजनो का रो रो बुरा हाल रहा।
  • वहीं पुलिस की माने तो एक अधजला शव नहर से बरामद हुआ है।
  • जिसे कही और जलाकर उंसके शव को छुपाने के लिए झाड़ियों में फेंका गया।
  • जो पूरी तरह जला हुआ मिला है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर निर्मम हत्या कर शव को जलाए जाने के पर्दाफाश में लगी हुई है ।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button