फतेहपुर : हैवान बने डॉक्टर, बेड पर तड़पते मरीज का बिना रुपये लिए नही करते ऑपरेशन, तीमारदारों से रिश्वत लेते वीडियो वायरल

फतेहपुर- हैवान बने डॉक्टर, बेड पर तड़पते मरीज का बिना रुपये लिए नही करते ऑपरेशन, तीमारदारों से रिश्वत लेते वीडियो वायरल

do not surgery patient suffering bed without money Fatehpur:- फतेहपुर- हैवान बने डॉक्टर, बेड पर तड़पते मरीज का बिना रुपये लिए नही करते ऑपरेशन, तीमारदारों से रिश्वत लेते वीडियो वायरल

do not surgery patient suffering bed without money Fatehpur:-

फतेहपुर. डॉक्टरों को धरती का भगवान भले ही माना जाता हो लेकिन फतेहपुर जिला चिकित्सालय में तैनात सरकारी डॉक्टर बिना पैसे की मांग पूरी हुए बिना बेड पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीजों को हाथ तक नही लगाते है

ताजा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेवरामऊ गांव की एक महिला का है

जो मार्ग दुर्घटना में घायल होने के बाद अपने बाएं पैर का ऑपरेशन करवाने जिला अस्पताल पहुंची थी

जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने ऑपरेशन करने से पहले महिला के परिजनों से चौदह हजार रुपये देने की मांग की

गरीब और लाचार महिला के परिजन डॉक्टर के सामने अपने मरीज की जिंदगी बचाने के लिए गिड़गिड़ाते रहे

लेकिन डॉक्टर ने महिला के तीमारदारों से दस हजार रुपये लिए बिना महिला को हाथ तक नही लगाया

और तीन हजार रुपये ऑपरेशन के बाद देने की बात कही।

सेवरामऊ गांव की रहने वाली केतकी देवी चार दिन पहले रिश्तेदार के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर जा रही थी

तभी उनकी बाइक की सामने से आरही एक दूसरी बाइक से टक्कर हो गई थी

जिसके बाद महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था

आज जब महिला के बाएं पैर का ऑपरेशन करने की बारी आई तो बताया जाता है

कि ड्यूटी पर तैनात आर्थोसर्जन के पी सिंह ने महिला के परिजनों से 14,000 देने की बात की

इसके बाद आर्थोसर्जन के पी सिंह ऑपरेशन थियेटर के अंदर चले गए

और ओटी टेक्नीशियन दीपक कुमार महिला के परिजनों से ऑपरेशन के पहले रुपये अदा करने के लिए दबाव बनाता रहा।

महिला के परिजन दीपक के सामने गिड़गिड़ाते रहे

लेकिन डॉक्टर का गुर्गा 10,000 रुपये ऑपरेशन से पहले और 3000 रुपये ऑपरेशन कर बाद देने की बात मानने के बाद ही डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया।

अब महिला के परिजनों ने ओटी टेक्नीशियन दीपक को दस हजार रुपये लेते समय मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया

और यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है

वायरल हुए इस वीडियो में एक अन्य ओटी टेक्नीशियन को भी दूसरे तीमारदार से पैसा लेते देखा जा सकता है

इस मामले में भी डॉक्टर के कहने पर मरीज के ऑपरेशन के पहले रुपया लिया जा रहा है।

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नही है।

रिपोर्ट- मनीष पाल, जिला संवाददाता फतेहपुर

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button