फुल स्पीड में गोरखपुर से यशवंतपुर जा रही थी ट्रेन, तभी दो हिस्सों में टूट गया पहिया

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश से हैदराबाद होकर यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 15015 का पहिया दो टूकड़ों में टूट गया. गनीमत रही इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. ट्रेन नागपुर से 40 KM पहले थी, तभी A2 कोच का एक पहिया तेज़ आवाज के साथ टूट गया और ऊपर कोच का फर्श फाड़ कर वापस नीचे ट्रैक पर जा गिरा. जिस जगह पर टूट पहिये ने कोच पर अटैक किया था, उसके ऊपर की बर्थ पर यात्रा कर रही महिला के हाथ मे गंभीर चोट लगी है.

कुछ समझदार यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन रोकी. ट्रेन में चल रहे स्टाफ ने मौका मुआयना किया तो उनके होश फाख्ता हो गए. ट्रेन 3/4 पहिये पर कई किलोमीटर दौड़ चुकी थी. इसे ईश्वर करिश्मा कहा जाए कि ट्रेन डिरेल नहीं हुई वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

ट्रेन सुनसान इलाके में रुकी खड़ी है और काफी देर बीतने के बावजूद कोई राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है. अपने निर्धारित समय से 4 घंटे लेट चल रही ट्रेन मे पहले से पेन्ट्री सेवा बन्द थी और अब तो महिलाओं और बच्चे भूख प्यास से बिलबिला रहे थे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button