शादी और पार्टी में फेमस हुआ बॉडी पियर्सिंग

अब तक आपने बॉडी पियर्सिंग के मामले में ईयर पियर्सिंग, नोज पियर्सिंग नैवेल पियर्सिंग , आईब्रोज पियर्सिंग तक के बारे में देखा  सुना होगा लेकिन नए जमाने के लवबर्ड्स के बीच अब फेमस हो गया है एंगेजमेंट पिअसिंग यह बेहद अनोखा  पेनफुल उपाय है एक दूसरे को यह दिखाने का कि वे प्यार में कितने कमिटेड हैं

Image result for एंगेजमेंट पिअसिंग

इंगेजमेंट पियर्सिंग एक तरह की स्किन पियर्सिंग होती है जो जेवेलरी के 2 पीस से बनी होती हैइसमें जेवेलरी का एक भाग मेटल का फ्लैट टुकड़ा होता है जो स्किन के अंदर की सरफेस में घुसाया जाता है जबकि ऊपर दिखने वाला एक स्टड जिसे बॉडी पिअसिंग के किसी भी दूसरी जेवेलरी की तरह चेंज किया जा सकता है हालांकि स्किन स्पेशलिस्ट  डर्मीटोलॉजिस्ट की मानें तो इस तरह से उंगली में छेद करवाकर इंगेजमेंट रिंग पहनना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है

ऐसा इसलिए क्योंकि आमतौर पर डर्मल पियर्सिंग यानी स्किन पर करवाया जाने वाला किसी भी तरह का छेद बिना लोकल ऐनिस्थीसिया के किया जाता है  यह बेहद पेनफुल होता है  एक बार छेद हो जाने के बाद भी कई तरह के कॉम्प्लिकेशन्स हो सकते हैं साथ ही एक बार पियर्सिंग हो जाए तो इसे हटवाना भी एक कठिन कार्य है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button