बछड़े की हत्या के बाद मुस्लिमों की दुकानें फूंकी, कई और जगह तनाव

aagतहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, लखनऊ/झांसी। यूपी में एक के बाद एक सांप्रदायिक तनाव के मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को महोबा में एक बछड़े की हत्या के बाद हिंदू संगठनों द्वारा मुसलमानों की दुकान जलाने और सहारनपुर जिले के देवबंद में वाल्मीकि बस्ती में कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा एक सफाई कर्मचारी की पिटाई के बाद सांप्रदायिक तनाव फैलने की खबर है। इसके अलावा, मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक फोटोज पोस्ट करने की वजह से भी माहौल बिगड़ने की बात सामने आई है।
 क्या हुआ महोबा में
महोबा के कुलपहाड़ में शनिवार को एक गाय के बछड़े की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साए हिंदूवादी संगठनों ने बाजार बंद कराने की कोशिश की। इनमें कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल थे। व्यापारियों द्वारा बाजार बंद का विरोध करने पर भीड़ ने 10 दुकानों को आग लगा दी। ये सभी दुकानें मुसलमानों की थी। भीड़ ने जिस समय वक्त आग लगाई, उस समय सीओ और बाकी पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। इलाके में फैले तनाव के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं।
क्या हुआ सहारनपुर में
देवबंद के वाल्मीकि बस्ती में शनिवार को कुछ मुस्लिम युवकों ने एक सफाई कर्मचारी की पिटाई कर दी। इसके बाद, इलाके में तनाव फैल गया। कुछ लोगों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया, जिससे सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पुलिसफोर्स तैनात कर दी गई है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button