बजट के विरोध की तैयारियां चल रही हैं : पणजी रैली में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस को अस्थिरता बहुत सूट करती है. पांच साल पहले स्थिर सरकार का प्रयास किया गया’. पीएम ने कहा कि ‘पांच साल गोवा के विकास के साल रहे हैं’. उन्होंने गोवा की राजधानी पणजी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘विपक्षी दल बजट की तारीख पहले करने के मुद्दे पर आलोचना करने में जितनी मेहनत कर रहे हैं, उतने प्रयास तो वित्त मंत्री ने बजट तैयार करने में भी नहीं लगाए होंगे. यह संकेत है कि इन दलों ने आगामी चुनावों में हार स्वीकार कर ली है.’ मोदी ने कहा, ‘बजट एक फरवरी को पेश किया जाना है लेकिन कुछ दल बजटीय प्रावधानों की जानकारी के बिना ही सरकार की आलोचना में लग गये हैं.’

प्रधानमंत्री ने गोवा के मतदाताओं से अपील की कि चुनाव में राज्य के विकास और स्थिरता के लिए भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिलाएं. गोवा में चार फरवरी को मतदान होना है. मोदी ने पंजाब और गोवा में एक ही दिन चुनाव कराने को लेकर जताई जा रही आपत्तियों का भी जिक्र किया. उन्होंने परोक्ष रूप से आम आदमी पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘एक राजनीतिक दल तो और भी आगे चला गया और उसने आरोप लगाया कि पीएमओ ने चुनाव आयोग पर इन दोनों राज्यों में एक ही दिन मतदान कराने के लिए दबाव बनाया. व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए और उसे मजबूत बनाना चाहिए. लेकिन कुछ लोग इसे कमजोर करने में गर्व का अनुभव करते हैं.’
मोदी ने कहा, ‘नई दिल्ली में मेरी सरकार ने पिछले 25 महीने में गोवा को जितना दिया है, उतना उसे पिछले 50 साल में भी केंद्र से नहीं मिला. आगमन पर वीजा जैसी कुछ सुविधाएं दी गयीं और गोवा इस तरह की सुविधाओं का बड़ा लाभार्थी है.’ उन्होंने कहा, ‘पर्यटन क्षेत्र न्यूनतम निवेश से बढ़ सकता है. पर्यटन क्षेत्र रोजगार निर्माण से भी समाज के विभिन्न वर्गों की मदद करता है. मेरी सरकार गोवा के कल्याण के लिए राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी.’

मोदी के मुताबिक भाजपा गोवा में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढांचा तैयार करेगी. केंद्र में पिछली यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मोदी ने कहा, ‘10 साल के शासन में गोवा को एक पुल तक के निर्माण के लिए कोई राशि नहीं दी गयी.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ राजनीतिक दलों को राज्य के विकास से ज्यादा दूसरों को नुकसान पहुंचाने में मजा आता है.’ मोदी ने कहा, ‘देश की जनता बुद्धिमान है. इसलिए हर जगह कांग्रेस हार रही है. गोवा की जनता बुद्धिमान है. इसलिए उन्हें भाजपा को वोट देकर उसे आसान जीत दिलानी चाहिए.’

पीएम द्वारा कही गई मुख्‍य बातें…

  • मुझे दिल्‍ली से गोवा पूरा दिखता है.
  • अब सैलानियों को गोवा आने में पूरी सहूलियत हो गई है.
  • जो आएं वो ज्‍यादा दिन कैसे रूकें, इस पर काम…
  • टूरिज्‍म में कम निवेश में ज्‍यादा फायदा.
  • यहां की हर चीज आदर्श होनी चाहिए.
  • 50 साल से ज्‍यादा मदद 25 महीने में दी गई.
  • लोकतंत्र के जेबकतरे किसी का भला नहीं करते.
  • वोट काटने वाले लोकतंत्र की जेब काटते हैं.
  • बजट के विरोध की तैयारियां चल रही हैं.
  • वित्‍त मंत्री से ज्‍यादा मेहनत विपक्षी कर रहे हैं.
  • लोकतंत्र में व्‍यवस्‍थाअों को स्‍वीकार करना होगा.
  • व्‍यवस्‍थाअोें पर आस्‍था बढ़ानी होगी.
  • गोवा के नागरिक कांग्रेस के कुशासन को देख चुके हैं.
  • अब हम गोवा के लोगों को किसी भी मुसीबत में फंसने नहीं देंगे, हमें यह संकल्‍प करना है.
  • पीड़ा तब होती है जब राजनीतिक दल और नेता विकास के मुद्दे पर चर्चा करने से भागते हैं.
  • हिंदुस्‍तान में लंबे समय बाद ऐसी सरकार आई है, जिसमें हिम्‍मत है और वह हिम्‍मत से फैसले लेती है.
  • आज दुनियाभर में भारत की जय-जयकार हो रही है.
  • पूर्ण बहुमत वाली सरकार की वजह से दुनियाभर में भारत की जय-जयकार हो रही है.
  • 50 साल के काम 5 साल में करने हैं.
  • गोवा को मुश्किल में फंसने नहीं देंगे.
  • मैं गोवा का आभारी हूं कि उन्‍होंने देश को ऐसा मजबूत रक्षा मंत्री (मनोहर पर्रिकर) दिया.
  • सर्जिकल स्‍ट्राइक की दुनियाभर में चर्चा हो रही है.
  • देश में गरीबी, भ्रष्‍टाचार हटाने की बातें करने का फैशन हो गया है.
  • कर्नाटक में मंत्री के घर से करोड़ों रुपये के नोट मिले.
  • कद्दावर लोग करप्‍शन में शामिल होते हैं. वो परेशान हैं, इसलिए मुझ पर जुल्‍म हो रहे हैं.
  • देश की भलाई के लिए कठोर कदम.
  • 4 फरवरी को सर्वाधिक मतदान कीजिए.

(इनपुट भाषा से…)

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button