बदायूं: यूरिया की खुलेआम चल रही है ओवर रेटिंग

Urea is openly rating over in badau : ये  मामला जिला बदायूं का है । यहां कस्बा उझानी राम कृषि विकास केंद्र संजरपुर बाईपास उझानी बदायूं का है दुकान के मालिक हैं

  1. राजीव यादव खुले में ₹266 का कट्टा ₹280 में बेच रहे हैं।
  2. किसी भी अधिकारी का कोई डर नहीं है पिछले वर्ष भी ओवर रेटिंग में पकड़े गए थे।
  3. कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने लाइसेंस निलंबित किया था माफी नामा देकर बोले कि एक चांस दे।
  4. आगे से ऐसा कभी नहीं करेंगे कृषि अधिकारी ने लाइसेंस को वहाल कर दिया था।
  5. इसके बावजूद भी नहीं माने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने दो दिन पहले 15 दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए थे
  6. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है कोई भी दुकानदार ओवर रेट बेचता है या ब्लैक करता है
  7. उस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

Urea is openly rating over in badau

  • राजीव यादव यूरिया खाद का कट्टा 266 की जगह ₹280 का वेच रहे हैं
  • तो डीएम कुमार प्रशांत व एसडीएम सदर पारसनाथ मोर्य ने तुरंत कृषि अधिकारी विनोद कुमार को अवगत कराया
  • कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को दुकान पर भेज दिया
  • अधिकारियों ने दुकान पर किसानों के बयान दर्ज किए किसानों ने बताया कि राजीव यादव ने ₹280 में यूरिया का कट्टा दिया है
  • कृषि अधिकारी विनोद कुमार का कहना है
  • हमने किसानों के बयान ले लिए हैं राजीव यादव पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
  • अब देखना यह होगा कि पिछले वर्ष तो बचा दिया था अब क्या कार्रवाई करते हैं
  • या फिर बचा दिया जाएगा बचाने के कारण ही ओवर रेटिंग होती है
  • जब तक दुकानदारों पर सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं होगी यह भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा।
  • #Urea #openly #rating #over #badau
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button