बरेली : पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना पर गैस एजेंसियां लगा रहीं पलीता, पीतांबर गैस एजेंसी का बड़ा घोटाला आया सामने

बरेली : पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना पर गैस एजेंसियां लगा रहीं पलीता। बहेड़ी की इण्डेन पीतांबर गैस एजेंसी का बड़ा घोटाला आया सामने, ग्रामीणों द्वारा तोलने पर 2 से 4 किलो कम निकला हर सिलेंडर।

  • गांव में जब गैस की गाड़ी गैस बाटने पहुंची।
  • तब ग्रामवासियों ने हर सिलेंडर को तोलकर देखा तब एजेंसियों की घट तोली आई सामने।
  • हर सिलेंडर में 2 किलों से लेकर 4 किलो तक गैस निकली कम फिर ग्रामवासियों ने हंगामा काटा दिया।
  • पीतांबर इण्डेन गैस के सर्विस बहेड़ी के कर्मचारियों को घेकर लिया और जमकर हंगामा किया।
  • फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

ग्रामीणों ने कहा हमेशा से कम मिलता है:-

  • हमने शिकायत भी की लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर कोई कार्यवाही नहीं होती और मामला रफा-दफा कर दिया जाता।
  • अब सवाल यहां उठता है कि हर सिलेंडर में 2 से 4 किलो तक कम होने से गैस एजेंसियों का कितना बड़ा घोटाला होगा।
  • इसमें स्थानीय व बड़े स्तर से प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के ग्रामीणों ने लगाया आरोप।
  • बरेली शहर से लेकर गांव तक कि एजेंसियों की लोग करते हैं शिकायत, लेकिन नहीं होती ठोस कार्यवाही।
  • यह पूरा मामला थाना बहेड़ी के गांव के सकरस का,और एजेंसी पीतांबर गैस सर्बिस बहेड़ी,
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button