बलरामपुर : गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने डीएम से की मुलाकात

बलरामपुर। गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने डीएम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र डीएम को सौंपा। साथ ही दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।

इतना ही नहीं उन्होंने ने सरकार से एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता और भाई के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है। इसके अलावा सरकारी आवास और जमीन का पट्टा और शस्त्र लाइसेंस की भी मांग की।  पीड़िता की मां ने डीएम कृष्णा करुणेश को  ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसपी देवरंजन वर्मा भी मौजूद।

आपको बता दें कि गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी मीडिया से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि  था कि ”परिवार ने जो भी बिंदु बताए हैं, उन्हें हमें नजदीक से मॉनीटर करेंगे. परिवार की मांग है कि जो भी दोषी हैं, उन्हें छोड़ा न जाए और जो छूट गए हैं, उनको भी खोजकर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button