बलरामपुर : फास्ट ट्रैक कोर्ट में दोषियों के खिलाफ मुकदमा चलेगा-यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी

बलरामपुर : फास्ट ट्रैक कोर्ट में दोषियों के खिलाफ मुकदमा चलेगा। अभी तक 4 अभियुक्त पकड़े गए हैं – शाहिद, साहिल, सगीर, मोहम्मद रफ़ीक। DIG और DSP को मामले की गहनता से जांच करने के लिए निर्देशित किया है. बलरामपुर कथित गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात पर यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी.

ACS होम अवनीश अवस्थी और ADG LO प्रशांत कुमार भवनियापुर हेलीपैड पहुंचे। जिसके बाद दोनों अधिकारी बलरामपुर में पीड़ित परिजनों से मिलें।

आज दिनांक 4 अक्टूबर को मझौली गैसड़ी में हुई घटना के संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा जनपद बलरामपुर का दौरा किया गया इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा ग्राम मझौली गैसड़ी जाकर पीड़ित परिवार से मिला गया तथा आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। इसके उपरांत अपर मुख्य सचिव गृह व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा तुलसीपुर चीनी मिल स्थित सभागार में प्रेस वार्ता किया गया । प्रेस वार्ता में अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर उनके व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर उनको हर संभव मदद का दिलासा दिया गया व आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा वह कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। प्रेस वार्ता में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहां कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट है कि पीड़िता साथ बेहद क्रूरता की गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर रासुका लगाई जाएगी व आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने दिया पीड़ित परिवार को सांत्वना, आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन।

इस दौरान जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, एडीएम अरुण कुमार शुक्ल,अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, एसडीएम तुलसीपुर , सीओ तुलसीपुर अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button