बलात्कारी गुरुमीत के 1000 गुंडे हिरासत में, हिंसा-आगजनी में 26 की मौत, 200 घायल

चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिया गया है. सीबीआई कोर्ट 28 अगस्त को राम रहीम की सजा पर सुनवाई करेगी. राम रहीम को दोषी करार देते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं. तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं. पुलिस और डेरा समर्थकों के बीच हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है. समर्थकों ने मीडिया पर भी हमला बोल दिया है. आजतक की टीम पर हमले के साथ ही ओवी वैन तोड़ दी गई है. पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है.

 

LIVE UPDATES

– हरियाणा में हुई हिंसा से केंद्र सरकार नाखुश, खट्टर सरकार स्थिति संभालने में रही नाकाम, केंद्र द्वारा भेजे गई जवानों का भी सही से नहीं हुआ इस्तेमाल. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से की शांति की अपील.

Action will be taken against those taking law in their hands, appeal everyone to remain cautious: Haryana CM ML Khattar 

– गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक 200 से ज्यादा कंपनियां अब तक पंजाब और हरियाणा में भेजा जा चुका है. राजनाथ ने राजस्थान के सीएम से की बात.

– डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रोहतक ले जाया गया, सुनरिया के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में रखा गया है.

Haryana:  Chief  presently at Rohtak’s Police Training College in Sunaria; was brought here in a helicopter.

– हरियाणा के डीजीपी मोहम्मद अकील ने कहा कि हिंसा कर रहे डेरा के 1000 समर्थकों को हिरासत में लिया गया है.

– डेरा समर्थकों की हिंसा में अभी तक 26 लोगों की मौत. 13 पंचकूला और 12 चंडीगढ़ में हुई मौत.

– डेरा समर्थकों द्वारा हिंसा को देखते हुए ग्रेटर नोएडा और नोएडा में धारा 144 लागू, सभी अधिकारियों को हिंसा रोकने के सख्त निर्देश.

– डेरा प्रमुख के दोषी ठहराए जाने के बाद प्रवक्ता दिलावर इन्सां की अपील- हमारे साथ अन्याय हुआ है. हम इसकी अपील करेंगे. हमारे साथ वही हुआ जो इतिहास में गुरुओं के साथ हुआ. डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के लिए है. सभी शांति बनाये रखें.

– दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन में खड़ी रीवा एक्सप्रेस के दो खाली डिब्बों में डेरा समर्थकों ने लगाई आग.

– हरियाणा, पंजाब, यूपी और दिल्ली में डेरा के गुंडों का तांडव.

– दिल्ली-एनसीआर तक पहुंची डेरा की आग, 7 जगहों पर हिंसा, सीएम अरविंद केजरीवाल ने शांति की अपील.

There are no gatherings anywhere at present. Situation is under control after few incidents: Madhur Verma, Delhi Police PRO 

– गाजियाबाद के लोनी में डेरा समर्थकों ने बस में लगाई आग, मौके पर दिल्ली पुलिस और दमकल.

– हरियाणा में 224 और पंजाब में 64 जगहों पर हिंसा के बीच 25 लोगों की मौत और 200 के घायल होने की सूचना.

– गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब और हरियाणा के सीएम से बात कर हालात का जायजा लिया.

– पंचकूला के रिहाईशी इलाके में घुसे डेरा समर्थक, सेक्टर-5 के दफ्तर में किया तांडव, स्कूलों को भी नहीं छोड़ा

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

 followers turned violent,set media vans alight in vicinity of Panchkula’s Spl CBI Court (Earlier Visuals) 

– सिरसा में पांच जगहों पर हिंसा की खबर, SWAT और RAF की टीम मौके पर पहुंची.

– हरियाणा के फतेहाबाद के तौहाना में नगर परिषद के ऑफिस में पेट्रोल बम से हमला.

– पंजाब के संघरुर के शुलार इलाके में तहसील ऑफिस पर डेरा समर्थकों का तांडव.

– पंजाब के मोंगा के दगरु रेलवे स्टेशन पर डेरा समर्थकों का हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा.

– पंचकूला, बठिंडा और फिरोजपुर में कर्फ्यू लगाया गया.

– डेरा समर्थकों को काबू में करने के लिए हवाई फायरिंग कर रही है पुलिस, आंसू गैस के गोले दागे

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

 followers turn violent, damage media vans post conviction of chief  (Earlier visuals from Panchkula)

– पंचकूला में इनकटैक्स का ऑफिस आग के हवाले किया.

– मनसा में डेरा समर्थकों ने दो वैन में आग लगा दी है.

– पंचकूला और सिरसा में आज तक की टीम पर डेरा समर्थकों का हमला.

– पंजाब के बरनाला में टेलीफोन एक्सचेंज में तोड़फोड़.

Everything is perfectly under control, let us not sensationalize unnecessarily: IGP Amitabh Singh Dhillon 

 

– हिरासत में राम रहीम अरेस्ट, 700 एकड़ के महल से जाएंगे जेल

– राम रहीम को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. 28 अगस्त को सजा का ऐलान होगा.

– कोर्ट में सभी फोन को बंद करा दिया गया है, राम रहीम हाथ जोड़ कर कोर्ट में खड़े हैं.

– डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर जज जगदीप सिंह ने अपना फैसला पढ़ना शुरू कर दिया.

– पंचकूला हाईकोर्ट में राम रहीम मौजूद हैं, मामले की सुनवाई शुरू हो गई है.

– हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अदालत का फैसला जो भी हो हम उसे लागू करेंगे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button