बलिया- लॉकडाउन की मार झेल रहे किसान ने उठाया ये खौफनाक कदम…

बलिया- लॉकडाउन की मार झेल रहे किसान ने उठाया ये खौफनाक कदम...

Ballia Farmers facing lockdown commits suicide :- बलिया- लॉकडाउन की मार झेल रहे किसान ने बड़ा खौफनाक कदम उठाया है। आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होकर किसान ने आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

Ballia Farmers facing lockdown commits suicide:-

बलिया

आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होकर किसान ने चुना आत्महत्या का रास्ता।

लॉकडाउन की मार झेल रहे किसान ने की आत्महत्या।

किसान कमलेश अपनी जीविका चलाने के लिए लड़कों को कोचिंग और खेती करता था।

लॉकडाउन के चलते पूर्ण रुप से कोचिंग बंद होने के कारण अपनी जीविका के लिए कोई दूसरा काम ना था।

स्कूल में फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है।

कमलेश की मौत से पूरे गांव में सनसनी फैली।

बेटा बेटी का रो रो कर बुरा हाल।

नरही थाना क्षेत्र के सोबंथा गांव का मामला।

लॉकडाउन की मार झेल रहे नेशनल शूटर हुआ पिस्टल बेचने को मजबूर

  • कोरोना काल में खेल प्रशिक्षकों की दशा सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है।
  • अब नेशनल शूटर से कोच बने देवव्रत की व्यथा सामने आई है।
  • देवव्रत की निजी शूटिंग अकादमी पांच महीने से बंद चल रही है।
  • ऐसे में किराया चुकाने के लिए उन्होंने अपनी पिस्टल बेचने का फैसला किया है।
  • नेशनल शूटर देवव्रत 100 फुटा रोड पर राइजिंग स्टार के नाम से शूटिंग अकादमी चलाते हैं।
  • उनकी अकादमी के खिलाड़ी देश भर में बरेली का नाम रोशन कर चुके हैं।
  • लॉक डाउन से पहले तक स्थिति सामान्य थी।
  • मार्च के अंत से अकादमी में ताले लटक गए। पांच महीने से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस कराने का सिलसिला बन्द है।
  • इसके कारण देवव्रत की आय भी बन्द हो गई। अकादमी का किराया 12,500 रुपये महीना है। करीब 1500 रुपये बिजली और अन्य मद के जाते हैं।
  • हालांकि मकान मालिक ने उनका पूरा सहयोग किया लेकिन पांच महीने से किराया नहीं दे पाने के कारण देवव्रत की हिम्मत अब टूटने लगी है।
  • आखिरकार किराया चुकाने के लिए उन्होंने भारी मन से अपनी पिस्टल ही बेचने का फैसला कर डाला। पिस्टल के लिए ग्राहक खोजने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर यह सूचना डाली।
  • एक उदीयमान शूटर ने यह पोस्ट देखकर इसकी जानकारी ‘हिन्दुस्तान’ को दी। उसने फुटबॉलर अविनाश शर्मा की तरह देवव्रत की व्यथा भी प्रकाशित करने की अपील की।

#Ballia, #Lockdown, #Farmer, #Suicide

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button