बस्ती: विकास के नाम पर घट रही हरियाली, दो फीसद से कम रह गया वन क्षेत्र

Declining greenery name of development : जनपद में कंकरीट के बढ़ते दायरे में हरियाली सिमटती जा रही है.

  • विकास के नाम पर पेड़ काटे जा रहे हैं.
  • इसका नतीजा यह है कि वन क्षेत्रफल बस्ती भूभाग का दो फीसद से कम मात्र 3000 हेक्टेयर रह गया है.
  • इसका सबसे बड़ा कारण लोगों का पर्यावरण के प्रति जागरूकता की कमी है
  • .साथ ही सरकारी तंत्र की पर्यावरण के प्रति उदासीनता भी है.
  • इतना ही नही विकास के नाम पर अंधाधुंध पेड़ों की कटाई के बाद
  • पर्यावरण के नाम पर पौधरोपण योजना मात्र फ़ोटो सेशन तक सिमट गई है.

Declining greenery name of development

  • दरअसल विकास के अंधाधुंध दौड़ में हरियाली खोती जा रही है
  • हर साल जनपद में लाखों-लाख पौधे लगाए जाते हैं लेकिन इस कवायद के बाद भी बस्ती में वनक्षेत्र लगातार घट रहा है.
  • जिले में कुल भौगोलिक क्षेत्र का दो प्रतिशत से भी कम ही हरियाली क्षेत्र है
  • जो तय मानक से करीब 28 फीसदी कम है.
  • विकास की अंधी दौड़ और बढ़ते प्रदूषण ने हरियाली को खासा नुकसान पहुंचाया है.
  • नुकसान की भरपाई के लिए सरकार हर साल करोड़ों पौधे लगवाती है लेकिन देखभाल के अभाव में हराभरा नहीं रह पाते.
  • अगर गौर करें तो हम लगातार हरियाली के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
  • इस बाबत किसान डिग्री कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉक्टर आनन्द कुमार ने बताया कि
  • उनकी जो परिभाषा है 1 की जो परिभाषा है उसके अनुसार तो बस्ती में कुछ भी नहीं है वन की परिभाषा यह है कि
  • धरती पर सूर्य का प्रकाश नहीं आना चाहिए बस्ती जिला पूरा का पूरा सरयू पार मैदान में है यहां पर हर क्षेत्र कम है
  • और इसकी कमी के चलते तमाम समस्याएं आती हैं तापमान में वृद्धि हो रही है.

प्रदूषण बढ़ रहा है क्योकि पेड़ो की कमी से कार्बन डाई ऑक्साइड ज्यादा प्रोड्यूस हो रहा है.

  • इन सबसे यहां के मौसम पर असर पड़ा है. बस्ती में गर्मी ज्यादे बढ़ गयी है,
  • इतना ही ठंड में भी कमी आयी है. इस तरह का मौसम मैदानी इलाकों में पाया जाता है.
  • डॉक्टर आनन्द ने बताया कि आज से 50 साल पहले जितना हरित क्षेत्र था अब वो नही हैं.
  • उन्होंने कहा कि खासकर शहरी क्षेत्र में किचन गार्डन के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा.
  • सरकार हर साल करोड़ों पौधे लगवाती है लेकिन उसके बाद फालोअप नही होता कि पौधे किस स्थिति में हैं.
  • सरकार ने बताया कि जब तक लोग यह नही समझेंगे की पौधरोपण से वर्तमान और भविष्य में क्या फायदा है.
  • #Declining #greenery #development
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button