बाराबंकी : रोजगार दो या कफन दो , समाजवादी पार्टी का बेरोजगारी को लेकर अनोखा प्रदर्शन

Give employment or shroud Party on unemployment : कोरोना की महामारी में जहाँ बेरोजगारी चरम पर है , व्यापार चौपट है और निजी कंपनियों ने कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छटनी कर रखी है। जिससे छात्र नौजवान बेरोजगारी की आग में जल रहा है इसी बात को लेकर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने आज अनोखा प्रदर्शन किया और सरकार से माँग की कि अगर वह रोजगार नही दे सकती तो नौजवानों को कफन दे दे ।

Give employment or shroud Party on unemployment

  • बाराबंकी मुख्यालय पर कफन ओढ़ कर प्रदर्शन करते यह लोग समाजवादी पार्टी के है
  • जो सरकार से रोजगार की माँग कर रहे हैं
  • रोजगार माँगने के लिए इस पार्टी के नौजवानों ने अनोखा रास्ता अपनाया
  • और बीच सड़क पर किसी शव की तरह कफन ओढ़ कर लेट गए ।
  • इन युवा नेताओ ने सरकार को यह साफ सन्देश दिया कि
  • अब वह सत्ताधारी भाजपा को बेरोजगारी के मुद्दे पर छोड़ने वाले नही है
  • और उससे दो दो हाथ करके ही रहेंगे ।
  • समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक आशीष सिंह आर्यन ने बताया कि
  • लॉक डाउन के दौरान पूरे प्रदेश में मंडी चरम पर है
  • लोगों के पास रोजगार नही है वह भुखमरी के कगार पर आ गए है ।
  • कारखानों से लोग निकाले जा रहे है , लोगों के पास काम नही रह गया है वह इधर उधर भटक रहे हैं
  • लेकिन यह सरकार जैसे सो रही है।
  •  हम सरकार से माँग कर रहे है कि वह हमें रोजगार दे और अगर रोजगार नही दे सकती तो हमें कफन दे दे ।
  • #Give #employment #shroud #Party #unemployment

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button