बिहार इलेक्शन: RJD 101, JDU 101 और CONGRESS 41 सीटों पर उतारेगी कैंडिडेट

seat_mahagathbandhanतहलका एक्सप्रेस
पटना। बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले असेंबली इलेक्शन के लिए जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस के महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। 243 सीटों में आरजेडी को 101, जेडीयू को 101 और कांग्रेस को 41 सीटें दी गई हैं। शनिवार को महागठबंधन की ओर से जेडीयू की बिहार स्टेट यूनिट के हेड वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। अभी सिर्फ सीटों के बारे में बताया गया है। पार्टियों के कैंडिडेट्स के बारे में बाद में एलान किया जाएगा। इस बीच, छह पार्टियों के समाजवादी सेक्युलर फ्रंट ने भी सभी 243 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स का एलान कर दिया है। इस अलायंस में सपा, एनसीपी, जन अधिकार मोर्चा, समाजवादी डेमोक्रैटिक पार्टी और समता समरस समाज जैसी पार्टियां शामिल हैं।
जेडीयू ने अपनी जीती हुईं 12 सीटें कांग्रेस को दीं
पहले दौर की 49 सीटों में से जेडीयू 24, आरजेडी 17 और कांग्रेस 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। समझौते के तहत जेडीयू ने ऐसी 12 सीटें कांग्रेस को दी हैं, जिन पर वह 2010 में चुनाव जीत चुकी है। ज्यादातर शहरी सीटें आरजेडी के खातें में गई हैं।
लालू प्रसाद यादव के बेटों की सीट भी तय हो गई हैं। राघोपुर से लालू के बेटे तेजस्वी यादव चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर जेडीयू के सतीश कुमार दावेदार थे। वहीं, तेजप्रताप महुआ से चुनाव लड़ेंगे। राघोपुर से टिकट न मिलने पर जेडीयू नेता सतीश कुमार शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं, इसे जेडीयू के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
इन सीटों पर लड़ेगी आरजेडी
लौरिया, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, हरसिद्दी, केसरिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, परिहार, सुरसंड, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, खजौली, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, पिपरा, छातापुर, नरपतगंज, फारबिसगंज, बायसी, बनमनखी, बरारी, मधेपुरा, सहरसा, महिषी, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, बहादुरपुर, केवटी, गायघाट, औराई, मीनापुर, सकरा, कांटी, बरुराज, पारु, साहेबगंज, बरौली, गोपालगंज, दरौली, रघुनाथपुर, गोरयाकोठी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा, परसा, सोनपुर, महुआ, राजापाकर, राघोपुर, पातेपुर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोहिउद्दीनगर, तेघड़ा, साहेबपुर कमाल, बखरी, अलौली, बिहपुर, पिरपैंती, बांका, कटोरिया, मुंगेर, सूर्यगढ़ा, हिलसा, बख्तियारपुर, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, मसौढ़ी, पालीगंज, संदेश, बड़हरा, आरा, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्रमपुर, रामगढ़, सासराम, नोखा, डेहरी, काराकाट, अरवल, जहानाबाद, मखदुमपुर, ओबरा, बाराचट्‌टी, बोधगया, बेलागंज, अतरी, रजौली, नवादा, जमुई और चकाई।
जेडीयू के हिस्से की सीटें
बगहा, नौतन, चनपटिया, सिकटा, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, बाजपट्‌टी, बेलसंड, बाबूबरही, फुलपरास, लौकाहा, निर्मली, सुपौल, त्रिवेणीगंज, रानीगंज, जोकीहाट, सिकटी, ठाकुरगंज, कोचाधामन, रूपौली, धमदाहा, कटिहार, बलरामपुर, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर, सोनबरसा, सिमरी बख्तियारपुर, कुशेश्वरस्थान, गौराबौराम, बेनीपुर, हायाघाट, जाले, बोचहा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, बखितायारपुर, कुचायकोट, हथुआ, सीवान, जिरादेई, दरौंदा, बड़बरिया, महाराजगंज, एकमा, अमनौर, लालगंज, वैशाली, महनार, कल्याणपुर, वारिसनगर, मोरवा, सरायरंजन, विभूतिपुर, हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, मटिहानी, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, गोपालपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अमरपुर, धौरैया, बेलहर, तारापुर, जमालपुर, लकीसराय, शेखपुरा, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, नालंदा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, दीघा, फुलवारीशऱीफ, अगियांव, डूमरांव, राजपुर, भभुआ, चैंनपुर, करहगर, दिनारा, कुर्था, घोसी, गोह, नबीनगर, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, टिकारी, हिसुआ, वारसलीगंज, झाझा।
इन 41 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बेतिया, गोविन्दगंज, रीगा, बथनाहा, हरलाखी, बेनीपट्‌टी, अररिया, बहादुरगंज, किशनगंज, अमौर, कसबा, पूर्णिया, कदवा, प्राणपुर, मनिहारी, कोढ़ा, भोरे, मांझी, हाजीपुर, रोसड़ा, बछवाड़ा, बेगूसराय, कहलगांव, भागलपुर, बरबीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, विक्रम, तरारी, बक्सर, मोहनिया, चेनारी, कुटुम्बा, औरंगाबाद, गया शहर, वजीरगंज, गोविन्दपुर, सिकन्दरा।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button