बिहार चुनाव LIVE RESULT: महागठबंधन फ्लॉप, 14 सीटों पर NDA का कब्जा

lalu-nitishतहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/पटना। बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की बड़ी जीत हुई है। 7 जुलाई को हुए चुनाव में बीजेपी 12 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 2 सीट पर उसके सहयोगियों को सफलता मिली है। दूसरी तरफ आरजेडी, जेडी (यू) और कांग्रेस को नौ सीटों पर जीत मिली है। जेडी(यू ) को भारी नुकसान हुआ है और उसे सिर्फ 6 सीटों पर सफलता मिली है। आरजेडी 2, कांग्रेस 1 और निर्दलीय 1 सीट पर सफल रहे हैं।
महागठबंधन में आरजेडी और जेडी (यू) जहां 10-10 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, वहीं कांग्रेस तीन और एनसीपी एक सीट पर भाग्य आजमा रही थी। दूसरी ओर, एनडीए में बीजेपी 18, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) चार और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। इस चुनाव में गोपालगंज में सबसे कम दो प्रत्याशी और सहरसा में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। बीजेपी की ओर से सिवान से टुन्नाजी, दरभंगा से सुनील सिंह, सारण से सच्चिदानंद राय, गोपालगंज से आदित्य नारायण पांडेय, समस्तीपुर से हरिनारायण चौधरी, पूर्णिया से दिलीप जायसवाल, सासाराम से संतोष सिंह और औरंगाबाद से राजन सिंह जीतने वाले उम्मीदवार रहे। इसके अलावा कटिहार से बीजेपी समर्थित अशोक अग्रवाल विजयी रहे हैं। जेडी(यू) के मुजफ्फरपुर से दिनेश सिंह, भागलपुर-बांका से मनोज यादव, गया से मनोरमा देवी, नालंदा से रीना देवी ने जीत दर्ज की है। आरजेडी को वैशाली में सुबोध राय और भोजपुर में राधा चरण साह ने सफलता दिलाई है। बेतिया से कांग्रेस के राजेश राम भी बाजी मारने में सफल रहे हैं। कांग्रेस की झोली में एकमात्र यही सीट गई है। पटना सीट से निर्दलीय रीतलाल यादव ने जीत दर्ज की है। रीतलाल को लालू यादव का करीबी माना जाता है और उन्होंने यहां जेडी (यू) के उम्मीदवार को हराया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button