बिहार में सियासी भूकंप, फिर पाला बदलने को तैयार पूर्व सीएम, 25 जून तक का अल्टीमेटम

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढने लगा है, दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक बार फिर से पाला बदलने के लिये तैयार हैं, कहा जा रहा है कि महागठबंधन का हिस्सा रहे मांझी एनडीए में वापसी कर सकते हैं, इसके लिये उन्होने संकेत भी दे दिया है, हालांकि सबकुछ नीतीश कुमार पर निर्भर है, कि वो उन्हें एनडीए में वापस आने देते हैं या नहीं।

25 जून तक का अल्टीमेटम

राजद समेत अन्य सहयोगी दलों से नाराज चल रहे जीतन राम मांझी ने 25 जून तक का महागठबंधन को अल्टीमेटम दिया है, उन्होने कहा कि अगर महागठबंधन ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया, तो 26 जून को वो कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, नीतीश कुमार से समझौते और एऩडीए में वापसी पर मांझी ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है, नीतीश कुमार भी कभी बीजेपी के विरोधी और लालू के सहयोगी रहे थे, तो मुझ पर सवाल क्यों पूछे जा रहे हैं।

मांझी जी का स्वागत है

जीतन राम मांझी के बयान के बाद बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अगर जीतन राम मांझी जी एनडीए में आते हैं, तो उनका स्वागत है, नीतीश कुमार जिताऊ चेहरा हैं, सभी नीतीश के साथ आना चाहते हैं, अशोक चौधरी ने कहा कि किसी भी मसले पर अंतिम फैसला नीतीश कुमार का होगा, साथ ही उन्होने ये भी कहा कि राजद और कांग्रेस के कई और चेहरे जदयू में शामिल होंगे।

संजय झा भी कर चुके हैं तारीफ

मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी कहे जाने वाले संजय झा ने जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा दोनों की तारीफ की थी, मांझी के बारे में उन्होने कहा था कि महागठबंधन में वो सम्मान के लिये तरस रहे हैं, इसके बाद मांझी के मुंह से सीएन नीतीश कुमार के लिये तारीफों के शब्द निकलना भी इसी सियासी कयास को और हवा दे रहे हैं, कहा जा रहा है कि मांझी एक बार फिर पलटी मार सकते हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button