बिहार: लालू ने फोटोग्राफर से कहा-मंच से उतर जाओ नहीं तो यहीं पर धंसा देंगे

dayanandतहलका एक्सप्रेस
पटना। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की रविवार को दीदारगंज में हुई सभा में उनकी ही पार्टी के वर्कर भोला यादव ने हंगामा किया। भोला ने लालू के सामने ही कपड़े उतारकर छाती पिटने लगा। भोला ने लालू प्रसाद पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। इसी बीच, लालू की फोटो लेने खींचने गए फोटोग्राफर को देख लालू भड़क गए। सभा को संबोधित करने के दौरान कुछ देर के लिए लालू रुक गए और पिछे घूमकर फोटोग्राफर को कहा कि मंच से उतरो नहीं तो यही पर धंसा देंगे। फिर फोटोग्राफर को पुलिसवालों ने मंच से नीचे उतारा।
आरजेडी वर्कर ने क्या कहा?
भोला ने कहा, ‘विधानसभा चुनाव में हमें टिकट देने का आश्वासन दिया गया था, पर हमको टिकट नहीं दिया गया। साथ ही मंच पर हमको बैठने भी नहीं दिया गया।’ हंगामा बढ़ने पर सुरक्षाकर्मियों ने भोला को जनसभा से बाहर निकाला।
‘भाजपा पार्टी नहीं घोड़परास है’
लालू प्रसाद ने पटना सिटी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी नहीं है घोड़ापरास है। संविधान में बाबा अंबेडकर ने आरक्षण की व्यवस्था की थी पर भाजपा और आरएसएस उसे खत्म करना चाहती है। लालू ने कहा, ‘आरक्षण खत्म करने के विरोध में हम फांसी पर चढ़ जाएंगे, लेकिन जब तक हम रहेंगे आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे। देश में महंगाई चरम पर है। दाल महंगी हो गई है। प्याज 80 रुपए किलो हो गया है। मोदी कहते हैं कि हमने पेट्रोल सस्ता कर दिया। अरे यह तो अमेरिका ने सस्ता किया है। आदमी दाल पिएगा की पेट्रोल पिएगा।’
भाजपा के गुरु हैं मोहन भागवत
लालू ने कहा, ‘भाजपा पार्टी नहीं है। इसके गुरु आरएसएस के मोहन भागवत हैं।’ लालू ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जब गुजरात दंगा हुआ तो अटल बिहारी वाजपेयी ने मोदी से कहा था कि हम किस मुंह से विदेश जाएंगे। गुजरात दंगे के बाद नरेंद्र मोदी को कई देशों ने विजा देने से इनकार कर दिया था।’
भाजपा की हवा निकाल देंगे
लालू ने कहा, ‘नीतीश कुमार हमलोगों के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं। हमलोग भाजपा की बिहार में हवा निकाल देंगे। लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कालाधन वापस लाएंगे। पर क्या, हुआ अभी तक नहीं आया। मोदी लोगों को कहे थे कि 15-15 लाख रुपए मिलेगा पर नहीं मिला। जब फंसने लगे तो अमित शाह ने कहा कि यह तो जुमला था।’
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button