बीच मैच में महिला टेनिस खिलाड़ी ने सबके सामने ही बदल ली अंडरवियर

tennisनई दिल्ली। पिछले दिनों टेनिस स्टार पेट्रो क्वीटोवा पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया, पेट्रा अब इस हादसे से उबर रही हैं, लेकिन ये पहला मौका नहीं है, जब टेनिस की दुनिया में ऐसे शॉकिंग इन्सीडेंट हुए हों, पहले भी एक टेनिस स्टार पर बीच मुकाबले में जान से मारने की कोशिश हुई थी, हालांकि उससे भी ज्यादा चौकानें वाले मामले भी खेल जगत में हुए हैं, सारी दुनिया उस समय हैरान रह गई, जब एक वुमन टेनिस प्लेयर ने सबके सामने ही अंडरवियर बदल डाली थी।

साल 2011 में फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में जेलीना जेनकोविक इतनी अवकंफर्टेबल हो गई कि उन्होने बीच मैच में ही ऑडियंस के सामने अंडरवियर बदल डाली थी। ये देखकर कुछ दर्शक हैरान रह गये, तो कुछ हंसकर लोटपोट हो गये। इसके बाद इस घटना की पूरी दुनिया में जमकर गॉसिप चली थी।Tennis1
साल 1993 में यूगोस्लाविया की मोनिका सेलेस पर एक व्यक्ति ने 9 इंच के चाकू से हमला कर दिया था, इस दिन को टेनिस इतिहास का काला दिन माना जाता है, मोनिका की इस हमले में जान जाते-जाते बची थी।

फ्रेंच ओपन के एक मुकाबले में रोजर फेडरर और रॉबिन सोडर्लिग के बीच मुकाबले में एक फैन टॉवल लेकर कूद पड़ा था, ये फैन फेडरर का पसीना पोछकर उन्हें कैप पहनाना चाहता था, Tennis2लेकिन फैन के एकाएक कूदने पर फेडरर काफी डर गए थे, बाद में सुरक्षा में लगे लोगों ने इस फैन को उठाकर बाहर फेंक दिया।

साल 2014 में यूएस ओपन में एक मजेदार घटना हुई, जब डेनमार्क की खूबसूरत टेनिस स्टार कैरोलिना वोजनियाकी के बाल उनके रैकेट में उलझ गए, फिर भी इस मैच को नहीं रोका गया, वो अपने फंसे बालों के साथ ही खेलती रही।
आमतौर पर आक्रामक माने जाने वाले नडाल ने हाल ही में हुए एक मुकाबले में अपना अलग रुप दिखाया है, दरअसल मैच के दौरान एक महिला दर्शक की बेटी कहीं खो गई थी, महिला रोते हुए अपनी बेटी को ढ़ूंढ़ रही थी, मैच खेल रहे नडाल को जैसे ही ये दृश्य दिखा, उन्होने मैच रोकने का इशारा किया। फिर इस महिला को उसकी बेटी मिल गई।
फेडरर टेनिस कोर्ट में जा रहे थे, उन्होने फैन को सेल्फी के लिये मना किया, इस पर फैन ने फेडरर का हाथ पकड़कर सेल्फी ली, इससे फेडरर काफी नाराज हो गए थे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button