बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी का लेटर हुआ वायरल, DM पर लगाए गंभीर आरोप

BJP MLA Devmani Dwivedi letter goes viral against DM : कोरोना काल में ग्राम पंचायतों को महंगी दरों पर आपूर्ति किए गए थर्मल स्कैनर व पल्स ऑक्सीमीटर के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब इस मामले को लेकर लंभुआ के भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने शासन को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने डीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

BJP MLA Devmani Dwivedi letter goes viral against DM

  • शासन के आदेश के बाद एक फर्म ने अधिकारियों से सांठगांठ करके महंगी दरों पर दोनों सामानों की आपूर्ति कर दी।
  • आपूर्ति के बाद पंचायतों को 9 हजार 950 रुपये का बिल भी भेज दिया
  • जबकि अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज ने मात्र 2800 रुपये भुगतान का निर्देश दिया था।
  • डीपीआरओ ने ग्राम पंचायतों को 2800 रुपये से अधिक भुगतान नहीं करने का आदेश जारी कर दिया था।
  • हालांकि तब तक कई ग्राम पंचायतें 9 हजार 950 रुपये की दर से पल्स ऑक्सीमीटर
  • व थर्मल स्कैनर किट का भुगतान कर चुकी थीं।
  • अब इस मुद्दे को लेकर लंभुआ के भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी भी मुखर हो गए हैं।
  • उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर डीएम को जिम्मेदार बताते हुए अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज को पत्र लिखा है।
  • बता दें, उनका ये लेटर बहुत वायरल हो रहा है।
  • #BJP #MLA #Devmani #Dwivedi #letter #goes #viral #against #DM

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button