बुरहान वानी की बरसी के दिन सेना पर आतंकी हमला, 3 जवान घायल, पाकिस्तान ने भी किया सीजफायर उल्लंघन

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बंदीपुरा में शनिवार तड़के 3:30 बजे आर्मी पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इसमें 3 जवानों के घायल होने की खबर है. घटना बंदीपुरा के हाजिन इलाके की है. हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. सेना ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है.

आज ही आठ जुलाई को हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की बरसी है ऐसे में पूरे दक्षिण कश्मीर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. हालात को देखते हुए शहर की तरफ जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया और भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है.

इस नाजुक हालात में भी अमरनाथ यात्रा जारी है. इस यात्रा पर आज रोक लगाने की बात की जा रही थी लेकिन इसे जारी रखने का फैसला किया गया है.तीर्थयात्रियों के जाने वाले जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाई वे पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग जैसे इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. यहां पर लोगों के इकट्ठा होने पर कड़ा प्रतिबंध है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button