बुलंदशहर : डीएम के गौवंशों को चारा खिलाने के बाद एमएलए ने किया धरना समाप्त

MLA ends picket after feeding fodder to DM cows:  डीएम द्वारा गौशाला में पहुंचकर गौवंशों को चारा खिलाने की बाद विधायक संजय शर्मा ने धरना समाप्त किया।

  • गौशाला में धरना के दौरान डीएम और भाजपा विधायक के बीच गौशाला की बदहाली को लेकर हाट टॉक हुई थी।
  • इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
  • वायरल वीडियो में डीएम को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सरकार ने उनको चारा खिलाने के लिए नहीं भेजा है।
  • वहीं, दोपहर करीब एक बजे डीएम और एसएसपी सरकारी अमले के धरना स्थल गौशाला पहुंचे
  • और विधायक के साथ खुले में बैठक की। इतना ही नहीं डीएम ने गौवंशों को हरा चारा खिलाया तब
  • कहीं विधायक ने धरना समाप्त किया।

MLA ends picket after feeding fodder to DM cows

  • धायक ने कहा कि गौ रक्षा के लिए सभी जिलों में एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनना चाहिए,
  • जिससे पता रहे कि जिले में कहां कितनी गाय किस गौशाला में है,
  • उन्हें किस तरीके का भोजन नियमित दिया जा रहा है और गायों की सेवा किस तरह करनी चाहिये।
  • यह सारा डाटा एक सॉफ्टवेयर में रहेगा जिससे सुविधा रहेगी
  • कि कभी भी कोई भी गौशाला में गौ को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ले सकता है।
  • इसी पूरे मामले को लेकर उन्होंने भाजपा के आलाकमान और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी सुझाव दिया है
  • कि प्रदेश के सभी जिलों में एसओपी बनाकर गायों की देखभाल की जाए।
  • #MLA #picket #after #feeding
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button