बुलंदशहर- शहीद के परिजनों की मांग सरकार निभाये अपना वादा…

martyrs family Government should fulfill promise:- बुलंदशहर. कारगिल में शहीद गांव कुरली निवासी ऋषिपाल सिंह 21 साल बाद भी देशवासियों के दिलों में जिंदा हैं. परिवार से सरकार ने जितने भी वायदे किये थे उनमें से कुछ ही पूरे कर सकी।

martyrs family Government should fulfill promise:-

देश की खातिर कारगिल में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद ऋषिपाल डागर के परिजनों से 21 साल पहले सरकार ने कुछ वायदे किये थे।उनमें से कई वायदे ऐसे हैं जिन्हें सरकार आज तक पूरे नहीं कर सकी। इसी तरह कई ऐसे शहीदों के परिवार हैं जो अभी भी अफसरों के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं।

बुलंदशहर के गुलावठी ब्लॉक अंतर्गत कुरली गांव निवासी ऋषि पाल सिंह डागर कारगिल वार के दौरान 7 जुलाई 1999 को दुश्मन से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

जब एक नौजवान के शहीद होने की खबर मिली तो शहीद की शहादत पर हर किसी की आंखें नम थीं।सरकार की तरफ से तब न सिर्फ सांत्वना के पुष्प अर्पित किए गए बल्कि कुछ घोषणाएं भी शहीद के परिवार के लिए उस वक्त हुईं।

इन घोषणाओं का जिक्र करते हुए शहीद की पत्नी मुकेश देवी का कहना है कि कुछ वायदे पूरे हुए और कुछ नहीं हुए। उस वक्त सरकार ने 20 बीघा जमीन देने की बात कही थी जिसमें से सिर्फ 13 बीघा जमीन ही मिली थी,

घर तक विद्युत लाइन तक नहीं है।

  • वहीं घर में शहीद ऋषिपाल सिंह ने एक बंदूक का लाइसेंस लिया था.
  • जो आज तक न तो पत्नी के नाम हो सका न ही उनके बेटे के नाम।
  • घर तक विद्युत लाइन तक नहीं है।
  • किसी तरह परिजनों के ही प्रयास से केबल के जरिये बिजली पहुंचाई गई है।

सरकार जो भी वायदे परिवारों से करती है उन्हें पूरा करने पर ध्यान दे।

  • शहीद के घर तक पहुंचने तक के रास्ते को बेहतरीन करने की बात कही गई थी
  • जो आज तक नहीं हुई है।
  • शहीद की बेटी का कहना है कि सरकार जो भी वायदे परिवारों से करती है.
  • उन्हें पूरा करने पर ध्यान दे।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button