बेहतर कौन? रोनाल्डो या मेसी, जानिए क्या कहते हैं अबतक के आंकड़े

मॉस्को (रूस)। आज के दौर में जब फुटबॉल की बात होती है, तो जिन दो खिलाडियों के नाम सबसे पहले जहन में आते हैं, वो हैं लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो. इन दोनों खिलाडियों में एक समानता है कि दोनों ही अपनी टीमों के लिए “फॉरवर्ड” खेलते हैं. लेकिन इन दोनों में कौन बेहतर है ये बता पाना एक मुश्किल सवाल है और इसका कोई निश्चित जवाब नहीं हो सकता, क्योंकि दोनों के खेलने का अंदाज कुछ अलग है.

अब मौजूदा विश्व कप में इन दोनों खिलाडियों द्वारा खेले गए पहले मैच को आधार बनाएं तो कह सकते हैं कि इस बार पुर्तगाल के स्ट्राइकर रोनाल्डो का पलड़ा अर्जेंटीना के मेसी पर भारी दिखता है.

ग्रुप डी का पहला मैच अर्जेंटीना और आईसलैंड के बीच खेला गया जिसमें मेसी का प्रदर्शन उनकी छवि के अनुरूप नहीं रहा और वो इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो सके.

बता दें कि इस मैच में मेसी ने 11 प्रयास किए जिसमें से 3 टारगेट पर थे, लेकिन उनमें से एक भी गोल में नहीं बदल पाया. इतना ही नहीं मेसी ने एक पेनल्टी भी मिस कर दी, जिससे उनकी टीम को मैच में ड्रॉ के साथ संतोष करना पड़ा.

वहीं इस बार ग्रुप बी के अपने पहले मैच में पुर्तगाल की टीम का मुकाबला स्पेन से था जो कि बराबरी पर खत्म हुआ. लेकिन कह सकते हैं कि रोनाल्डो की हैट्रिक की बदौलत ही पुर्तगाल की टीम यह मुकाबला ड्रॉ करवा पाई, क्योंकि स्पेन की टीम काफी अच्छा खेल रही थी.

लेकिन मैच के आखिरी मिनटों में एक बेहतरीन गोल दागकर रोनाल्डो ने ना सिर्फ अपना हैट्रिक लगाया बल्कि टीम को हार से बचने में भी कामयाब रहे.

यह फुटबॉल वर्ल्ड कप के मुकाबलों में उनकी पहली हैट्रिक है साथ ही 33 वर्षीय रोनाल्डो, अब विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले यह रेकॉर्ड नीदरलैंड्स के रॉब रेनसेनब्रिंक के नाम था जिन्होंने 30 की उम्र में 1978 में ईरान के खिलाफ हैट्रिक दागी थी.

रोनाल्डो और मेसी दोनों के लिए ही ये चौथा विश्व कप है. आइए जानते है इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप फुटबॉल में कैसा प्रदर्शन किया है.

जर्मनी: वर्ल्ड कप 2006

रोनाल्डो: 1 गोल

मेसी:  1 गोल

दक्षिण अफ्रीका: वर्ल्ड कप 2010

रोनाल्डो: 1 गोल

मेसी: कोई गोल नहीं

ब्राज़ील: वर्ल्ड कप 2014

रोनाल्डो: 1 गोल

मेसी: 4 गोल

रूस: वर्ल्ड कप 2018

रोनाल्डो: 3 गोल

मेसी: कोई गोल नहीं

ऑल टाइम वर्ल्ड कप स्टैट्स

रोनाल्डो: 6 गोल

मेसी: 5 गोल

कह सकते हैं कि विश्व कप फुटबॉल में प्रदर्शन के लिहाज से इस बार के विश्व कप से पहले तक मेसी का पलड़ा रोनाल्डो पर भारी था लेकिन 2018 विश्व कप के अपने पहले ही मैच में हैट्रिक दागकर रोनाल्डो ने ये जता दिया है कि उनकी मंशा क्या है, वैसे भी मैच के चौथे मिनट में गोल करने के बाद रोनाल्डो ने सेलिब्रेशन मनाते वक्त दाढ़ी खरोंचने वाला स्टाइल अपनाया, लोग ऐसा मान रहे हैं कि रोनाल्डो ने सीधे तौर पर मेसी को चैलेंज किया है.

अब आइए दोनों खिलाडियों के फीफा करियर पर नजर डालते हैं

5 फरवरी 1985 में जन्मे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने “ओलिंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट्स एथेंस 2004” में इराक के खिलाफ मैच में पदार्पण किया जिसमें पुर्तगाल को 4-2 से हार का सामना करना पड़ा था. फीफा के अंतर्गत वो अब तक 65 मौकों पर मैदान में उतरे हैं, जिनमें उन्होंने 43 गोल किए हैं. इनमें से 43 मैचों में उनकी टीम जीती है, 16 मैच ड्रॉ रहे और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. रोनाल्डो को बेहतरीन खेल के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.

2008: फ्रांस फुटबॉल ‘बैलन डी ओर’

2008: प्लेयर ऑफ़ द ईयर – फीफा

2008: फीफा क्लब वर्ल्ड कप

2009: पुस्कास अवार्ड्स

2013: फीफा बैलन ‘बैलन डी ओर’

2014: फीफा बैलन ‘बैलन डी ओर’

2014: फीफा क्लब वर्ल्ड कप

2016: फीफा क्लब वर्ल्ड कप

2016: एडिडास गोल्डन बॉल

2017: फीफा क्लब वर्ल्ड कप

तो वहीं 24 जून 1987 में जन्में लियोनल मेसी ने फीफा वर्ल्ड युथ चैंपियनशिप नेदरलैंड्स 2005 में यूएसए के खिलाफ फीफा मुकाबलों में करियर की शुरुआत की, इस मैच में अर्जेंटीना को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

कुल 77 मौकों पर वो फीफा मुकाबलों में उतरे हैं, जिनमें उन्होंने 39 गोल किए हैं और उनकी टीम 50 मैच जितने में कामयाब रही है. जबकि 14 मैच ड्रॉ रहे और 13 में हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान वो कई पुरस्कार अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं.

2005: एडिडास गोल्डन शू – फीफा U-20 वर्ल्ड कप

2005: एडिडास गोल्डन बॉल – फीफा U-20 वर्ल्ड कप

2005: फीफा U-20 वर्ल्ड कप

2008: पुरुष ओलिंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट

2009 प्लेयर ऑफ़ द ईयर – फीफा

2009: फीफा क्लब वर्ल्ड कप

2009: फ्रांस फुटबॉल ‘बैलन डी ओर’

2009: एडिडास गोल्डन बॉल – फीफा क्लब वर्ल्ड कप

2010: फीफा ‘बैलन डी ओर’

2011: फीफा क्लब वर्ल्ड कप

2011: एडिडास गोल्डन बॉल – फीफा क्लब वर्ल्ड कप

2011: फीफा ‘बैलन डी ओर’

2012: फीफा  ‘बैलन डी ओर’

2014: एडिडास गोल्डन बॉल – फीफा वर्ल्ड कप

2015: फीफा क्लब वर्ल्ड कप

2015: फीफा  ‘बैलन डी ओर’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button