बॉक्स ऑफ़िस पर ‘100 करोड़ क्लब’ का गुरूर चकनाचूर करतीं 15 फ़िल्में

मुंबई. 100 करोड़ में किसी फ़िल्म का दाख़िल होना सम्मान की बात मानी जा सकती है, मगर ये कामयाबी का अंतिम पैमाना नहीं है. पिछले पांच वर्षों में कई फ़िल्में ऐसी आयी हैं, जिन्होंने 100 करोड़ बॉक्स ऑफ़िस पर जमा नहीं किये, मगर उन्हें सुपर हिट का दर्ज़ा मिला. ऐसी ही 15 फ़िल्में

Image result for बॉक्स ऑफ़िस पर '100 करोड़ क्लब' का गुरूर चकनाचूर करतीं 15 फ़िल्में

2013 इस लिहाज़ से काफ़ी शानदार रहा. इस वर्ष ऐसी कई फ़िल्में रिलीज़ हुईं, जो 100 करोड़ क्लब में ना पहुंचने के बावजूद सफल रहीं, इनमेंसे 5 फ़िल्में ऐसी आयीं, जो सुपर हिट घोषित की गयीं. ये फ़िल्मे हैं- फुकरे (37.10 करोड़), आशिक़ी 2 (85.40 करोड़), जॉली एलएलबी (32 करोड़), एबीसीडी(45.50 करोड़)  मर्डर 3 (20.86 करोड़). ग़ौर करने वाली बात ये भी है कि इन सभी फ़िल्मों में एक भी चेहरा ऐसा नहीं था, जिसे स्टार बोला जा सके.

क्वीन, कंगना रनौत के करियर की सबसे यादगार फ़िल्मों में शामिल है. 2014 में आयी इस विकास बहल निर्देशित इस फ़िल्म ने दर्शकों के दिल जीतने के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर भी कामयाबी की इबारत लिखी. क्वीन ने 61 करोड़ का कलेक्शन किया  सुपर हिट रही.

2014 में यारियां से प्रोड्यूसर भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. नये चेहरों के साथ बनायी गयी इस फ़िल्म को यूथ ने काफ़ी पसंद किया, जिसके चलते फ़िल्म सुपर हिट रही, जबकि इसका कलेक्शन सिर्फ़ 40 करोड़ था. 2014 में ही एकता कपूर की फ़िल्म रागिनी एमएमएस2 रिलीज़ हुई. इस फ़िल्म में सनी लियोनी ने लीड भूमिका प्ले किया.भूषण पटेल निर्देशित फ़िल्म ने 47 करोड़ का कलेक्शन किया  सुपर हिट घोषित हुई.

2015 में ऐसी दो फ़िल्में आयीं, जो 100 करोड़ क्लब में एंट्री ना लेने बावजूद सुपर हिट रहीं. इन फ़िल्मों में प्यार का पंचनामा2 और हेट स्टोरी3 शामिल हैं. लव रंजन निर्देशित प्यार का पंचनामा2 ने 62 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि हेट स्टोरी3 ने 53.5 करोड़ जमा किये थे. लव रंजन ने कामयाबी के सिलसिले को इस वर्ष भी आगे बढ़ाया है. उनकी सोनू के टीटू की स्वीटी 105 करोड़ जमा कर चुकी है. वहीं, हेट स्टोरी4 ज़्यादा नहीं चली.

2016 में नीरजा  पिंक ने सुपर हिट का ख़िताब अपने नाम किया, जबकि ये दोनों फ़िल्में 100 करोड़ क्लब के आस-पास भी नहीं थीं. राम माधवानी निर्देशित नीरजा ने 75.61 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि शूजित गवर्नमेंट की पिंक का कलेक्शन 68 करोड़ रहा. दोनों की फ़िल्में महिला मुख्य कहानियों पर बनायी गयी थीं.

2017 में ऐसी 3 फ़िल्में आयीं, जिन्होंने 100 करोड़ क्लब के गुरूर को चकनाचूर किया. ये हैं- फुकरे रिटर्न्स, हिंदी मीडियम और लिपिस्टिक अंडर माय बुर्क़ा. मृगदीप लांबा निर्देशित फुकरे रिटर्न्स ने 80.13 करोड़ बॉक्स ऑफ़िस पर जमा किये थे, वहीं साकेत चौधरी निर्देशित हिंदी मीडियम ने 69 करोड़ का कलेक्शन करके सुपर हिट का तमगा हासिल किया. मगर इन सभी में सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि लिपिस्टक अंडर माय बुर्क़ा की रही, जिसने महज़ 18 करोड़ का कलेक्शन करके सुपर हिट फ़िल्म का दर्ज़ा हासिल किया.

अलंकृता श्रीवास्तव निर्देशित इस फ़िल्म को प्रकाश झा  एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था. इन फ़िल्मों की सफलता के पीछे जो सबसे बड़ा फैक्टर है, वो ये नियंत्रित बजट. फ़िल्म बनाने  प्रचार-प्रसार की लागत कम होने की वजह से ये फ़िल्म कम कलेक्शन करके भी सुपर हिट रही हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button