भारतीय बाजार में बीएस 6 कंप्लाएंट Mahindra XUV500 हुई लांच, जानिए मूल्य व फीचर्स

घरेलू ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Mahindra (महिंद्रा) ने भारतीय बाजार में बीएस6 कंप्लायंट XUV500 के ऑटोमैटिक वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसे इस साल की शुरुआत में कंपनी जब अपनी कारों को बीएस6 मानकों के मुताबिक अपडेट कर रही थी तब इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन ऑटोमैटिक ट्रिम को फिर से पेश किया है।

Mahindra XUV500 डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 15.65 लाख से शुरू किया गया है। Mahindra XUV500 को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है. मैनुअल ट्रिम्स की तुलना में, ऑटोमेटिक मॉडल की कीमत तकरीबन 1.21 लाख रुपये ज्यादा है जो सभी तीन ट्रिम्स यानी की W7, W9 और W11 (O) लागू होती है.एंट्री लेवल W7 की कीमत 17.36 लाख रुपये रखी गई है तो वहीं W9 और W11 (O) की कीमत 17.36 लाख और 18.88 लाख रुपये रखी गई है.

XUV500 ऑटोमेटिक में 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन का पॉवर है जो 155 पीएस का मैक्सिमम पॉवर और 360 एनएम का टॉर्क देता है. जबकि पहले वाला मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट में AWD फीचर के साथ आया था, ऑल-व्हील-ड्राइव फीचर को बीएस 6 मॉडल से हटा दिया है जिससे कीमत को कम रखा जा सके.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button