भारतीय राजनीति के स्वयंभू चीफ जस्टिस हैं अरविंद केजरीवाल: संबित पात्रा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘भारतीय राजनीति का स्वयंभू चीफ जस्टिस ‘ करार देते हुए बीजेपी ने सोमवार को आरोप लगाया कि उन्होंने रिश्वतखोरी वाली अपनी टिप्पणी से चुनाव आयोग और मतदान प्रक्रिया की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया है।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘केजरीवाल ‘विषम’ दिनों में दिल्ली के, ‘सम’ दिनों में पंजाब के और अवकाश के दिनों में गोवा के मुख्यमंत्री रहना चाहते हैं. लेकिन एक ही साथ तीनों राज्यों का मुख्यमंत्री बनने का उनका सपना जब टूट गया है, तो वह हताश हैं और यह सब कह रहे हैं।’ बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) चीफ ने इस महीने की शुरुआत में गोवा की एक चुनावी रैली में यह बयान देकर विवाद पैदा कर दिया था कि लोग राजनीतिक पार्टियों की ओर से दिए जाने वाले पैसे स्वीकार कर लें, लेकिन वोट सिर्फ ‘आप’ को दें ।

पात्रा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार के लिए लोगों को उकसा रहे हैं जबकि उनकी पूरी राजनीति ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आधारित रही है । उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल भारतीय राजनीति के स्वयंभू मुख्य न्यायाधीश हैं, जिनके यहां भ्रष्ट मंत्रियों की एक संविधान पीठ भी है और उन्होंने बार-बार रिश्वतखोरी वाली टिप्पणी दोहराई है । ऐसा करके वह न सिर्फ चुनाव आयोग बल्कि समूची मतदान प्रक्रिया की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा कर रहे हैं।’

चुनाव आयोग ने गोवा में केजरीवाल की ओर से दिए गए विवादित बयान के लिए उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था कि उनकी टिप्पणी चुनावी अपराध के लिए उकसाने और उसे बढ़ावा देने के बराबर है । लेकिन चुनाव आयोग के नोटिस के बाद भी केजरीवाल ने कथित तौर पर रिश्वतखोरी वाली अपनी टिप्पणी दोहराई है । इस बीच, सोमवार को आयोग को लिखे गए एक पत्र में केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी टिप्पणी का मकसद भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना था।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button