भारत के लिए साल का आखिरी वनडे मैच आज, मुंबई में कभी नहीं जीती साउथ अफ्रीका

dhoni-plesisतहलका एक्सप्रेस
मुंबई। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। खराब शुरुआत, खिलाड़ियों के गैरजिम्मेदराना रवैये और आलोचनाओं से जूझते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। आज का मुकाबला सीरीज के लिए फाइनल है। जो भी टीम जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगा।
भारत के लिए साल का आखिरी वनडे मैच
अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के घोषित शेड्यूल के अनुसार यह मैच उसके लिए साल का आखिरी वनडे होगा। भारतीय टीम को नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और फिर अगले साल जनवरी में वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है।
रिकॉर्ड्स भारत के फेवर में, तीनों मैच में हारा साउथ अफ्रीका
वानखेड़े में रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीम इस मैदान पर तीन बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं और सभी में टीम इंडिया को ही जीत मिली है। भारत ने पहली बार 6 नवंबर, 1996 को 35 रन, दूसरी बार 14 दिसंबर, 1996 को 74 रन और तीसरी बार 28 नवंबर, 2005 को 5 विकेट से साउथ अफ्रीका को हराया। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने इस मैदान पर 16 मुकाबले खेले हैं और 10 में उसे जीत मिली है।
टीम इंडिया के लिए पॉजिटिव बात
इस आखिरी मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे पॉजिटिव बात यह है कि उसके मेन प्लेयर्स फॉर्म में लौट चुके हैं। पिछले लंबे समय से खराब फार्म से जूझ रहे उपकप्तान विराट कोहली ने चेन्नई में आठ महीने बाद करियर की 23वीं सेन्चुरी लगाई थी। उन्होंने 138 रन बनाए और भारत ने वह मैच 35 रन से जीता। वहीं, सीरीज के पहले तीन मैचों में मात्र तीन रन बनाने वाले आलराउंडर सुरेश रैना भी फार्म में लौट आए और हाफ सेन्चुरी लगाई।
चेन्नई में धोनी की प्लानिंग काम आई
अपनी प्लानिंग के लिए मशहूर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई में तीसरे नंबर पर कोहली को, चौथे नंबर पर अजिंक्य रहाणे को और पांचवें नंबर पर सुरेश रैना को बैटिंग के लिए भेजा। उनकी यह प्लानिंग काम कर गई। इस मैच में भी वे इसी प्लानिंग के साथ खेलेंगे। धोनी खुद छठे नंबर पर स्ट्रांग बैट्समैन हैं, जिससे निचले क्रम के बैटिंग ऑर्डर को मजबूती मिलती है।
टीम इंडिया की मजबूती
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बैट्समैन हमेशा मेन रोल में रहते हैं। इस मैदान पर अबतक खेले गए 19 मुकाबलों में 11 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है, जबकि 8 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। ओपनिंग में रोहित शर्मा और शिखर धवन टीम इंडिया की मजबूती हैं। धवन का फॉर्म चिंता की बात जरूर है। उन्होंने चार मैचों में 66 रन बनाए हैं। मिडिल ऑर्डर में कोहली, रहाणे, रैना और कप्तान धोनी पर सारा दारोमदार है।
भज्जी पर निगाहें
बॉलिंग की बात करें तो आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियन्स के लिए वानखेड़े में कई बार शानदार परफॉर्मेंस कर चुके अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का रोल एकबार फिर इम्पॉर्टेन्ट होगा। अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर्स में अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका की मजबूती
साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स को यकीन है कि मुंबई में कांटे की टक्कर होगी। खुद वे अकेले भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं। चेन्नई में भी उन्होंने शानदार सेन्चुरी लगाई थी। वहीं, क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसिस भी बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं। फास्ट बॉलर डेल स्टेन, कैसिगो रबाडा और इमरान ताहिर का रोल भी मेन रहा है। खासकर, स्पिन बॉलर ताहिर से बचकर रहना होगा। हाशिम अमला का खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता और भारत के लिए राहत की बात है।
सीरीज में अबतक सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बैट्समैन
बैट्समैन मैच रन एवरेज स्ट्राइक रेट 100 50
एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) 4 239 79.66 116.58 2 0
रोहित शर्मा (भारत) 4 239 59.75 101.27 1 1
विराट कोहली (भारत) 4 238 59.50 86.54 1 1
क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका) 4 209 52.25 94.14 1 0
फाफ डू प्लेसिस (साउथ अफ्रीका) 4 190 47.50 82.60 0 3
सीरीज में अबतक सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 बॉलर
बॉलर मैच रन विकेट्स बेस्ट बॉलिंग एवरेज 4
मोर्ने मोर्कल (साउथ अफ्रीका) 3 132 7 4/39 18.85 1
डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) 4 229 7 3/49 32.71 0
रबाडा (साउथ अफ्रीका) 4 200 6 3/54 33.33 0
भुवनेश्वर कुमार (भारत) 4 241 6 3/41 40.16 0
अक्षर पटेल (भारत) 3 130 5 3/39 26.00 0
सीरीज में टॉप 5 इंडीविजुअल स्कोर
बैट्समैन रन बॉल 4 6 स्ट्राइक रेट टीम ग्राउंड कब
रोहित शर्मा 150 133 13 6 112.78 भारत कानपुर 11 अक्टूबर, 2015
विराट कोहली 138 140 6 5 98.57 भारत चेन्नई 22 अक्टूबर, 2015
एबी डिविलियर्स 112 107 10 2 104.67 साउथ अफ्रीका चेन्नई 22 अक्टूबर, 2015
एबी डिविलियर्स 104* 73 5 6 142.46 साउथ अफ्रीका कानपुर 11 अक्टूबर, 2015
क्विंटन डी कॉक 103 118 11 1 87.28 साउथ अफ्रीका राजकोट 18 अक्टूबर, 2015
सीरीज में टॉप 5 पार्टनरशिप
प्लेयर्स रन टीम ग्राउंड कब
रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे 149 भारत कानपुर 11 अक्टूबर, 2015
विराट कोहली, सुरेश रैना 127 भारत चेन्नई 22 अक्टूबर, 2015
क्विंट डी कॉक, फाफ डू प्लेसिस 118 साउथ अफ्रीका राजकोट 18 अक्टूबर, 2015
विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे 104 भारत चेन्नई 22 अक्टूबर, 2015
फाफ डू प्लेसिस, जेपी डुमिनी 82 साउथ अफ्रीका इंदौर 14 अक्टूबर, 2015
सीरीज में अबतक सबसे अधिक कैच
प्लेयर मैच कैच
डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका) 4 4
जेपी डुमिनी (साउथ अफ्रीका) 3 3
विराट कोहली (भारत) 4 3
अजिंक्य रहाणे (भारत) 4 3
सुरेश रैना (भारत) 4 3
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button