भारत साकार द्वारा पब्जी सहित 118 ऐप को बैन किये जाने के फैसले का देवबंदी उलेमा ने किया स्वागत

Deobandi welcomed Sakars decision ban 118 apps : देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने भारत सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार ने जो अब 118 चीनी ऐप को बंद किया है।जिसमें पब्जी ऐप भी है यह बहुत अच्छा कदम है ।

Deobandi welcomed Sakars decision ban 118 apps

  • हम इसकी सराहना करते हैं लेकिन यह कदम भारत सरकार को अब से बहुत पहले उठाना चाहिए था
  • क्योंकि चीन सीमा पर हमारे जवानों को शहीद कर रहा है मुफ्ती ने कहा कि पब्जी ऐसा गेम था जिसके चक्कर में हमारे बहुत से मासूम बच्चे नींद की आगोश में चले गए हैं
  • लेकिन भारत सरकार ने अब जो यह फैसला लिया है यह बहुत अच्छा फैसला है हम इसकी सराहना करते हैं
  • देखिए जैसा कि आपने बताया कि हमारी भारत सरकार ने चीन के 118 ऐप के ऊपर पाबंदी लगाई है
  • जिसके अंदर पब्जी जैसे गेम शामिल थे तो सरकार ने जो यह कदम उठाया है बहुत ही मुबारक कदम है
  • और हम इस मामले में सरकार को मुबारकबाद पेश करते हैं
  • लेकिन साथ साथ में हम सरकार से यह भी कह देना चाहते हैं
  • की सरकार ने जो यह कदम अब उठाया है अब से पहले इस कदम को उठाने की जरूरत थी
  • आपने देखा होगा कि पब्जी जैसे गेम ने हमारे बेशुमार नौजवानों को मौत के घाट उतार दिया है
  • और चायना आए दिन हमारे देश के साथ में गद्दारी करता है हमारे देश के नौजवानों को शहीद करता चला रहा है
  • तो सरकार को यह कदम अब से पहले उठा लेना चाहिए था
  • लेकिन देर आए दुरुस्त आए हम सरकार के इस कदम की सराहना करते हैं और मुबारकबाद पेश करते हैं
  • #Deobandi #welcomed #Sakars #decision #ban #apps
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button