भू-माफिया आजम खान के गेट पर पुलिस का नोटिस: कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए सुरक्षा साथ लेकर चलें

रामपुर/लखनऊ। जमीनी घोटालों को लेकर भू-माफिया घोषित हो चुके सपा सांसद आजम खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वह अपनी सुरक्षा को लेकर दिखाई गई लापारवाही के कारण चर्चा में हैं।

जानकारी के अनुसार आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला को सुरक्षा के लिहाज से गनर मिले हुए हैं, लेकिन दोनों बाप-बेटे जानबूझकर उन्हें साथ लेकर नहीं चलते। ऐसे में गुरुवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला को गनर को साथ लेकर चलने का निर्देश दिया है। पुलिस ने इसके लिए उन्हें नोटिस जारी किया है, जिसे आजम खान के घर के बाहर मेन गेट पर चिपकवाया गया है।

जी न्यूज की खबर के मुताबिक एसपी अजय पाल शर्मा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया की रामपुर से सांसद और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। लेकिन बावजूद इसके वह अपने साथ सुरक्षाकर्मियों को साथ नहीं रखते। इसलिए उन्होंने उनके घर के बाहर सतर्कता पोस्टर के रूप में ये नोटिस चिपकाया है।

गौरतलब है कि आजम खान पर ईडी ने 1 अगस्त को मनी लॉन्ड्रिंग के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है। इसके अलावा वह पहले ही जमीन से जुड़े घोटालों के कारण भू-माफिया घोषित हो चुके हैं। उनके द्वारा शुरू की गई यूनिवर्सिटी पर छापे पड़ रहे हैं, जहाँ से सदियों पुरानी चोरी हुई किताबें मिलने की भी खबर हैं।

उधर, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में 24 घंटों के भीतर दो बार गिरफ्तार किया गया। हालाँकि देर शाम पुलिस द्वारा उन्हें रिहा कर दिया गया, लेकिन इस घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गई और नोटिस जारी करने का कदम उठाया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button