मजबूत भारत अमेरिका संबंध ओबामा की बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धि: न्यू यॉर्क टाइम्स

15obama-modiन्यू यॉर्क। अमेरिकी अखबार ‘न्यू यॉर्क टाइम्स’ ने गहराते भारत-अमेरिका संबंध को राष्ट्रपति ओबामा की ‘अति महत्वपूर्ण विदेश नीति उपलब्धियों’ में एक करार दिया है। जानेमाने अमेरिकी दैनिक ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण चीन सागर में चीन के आक्रामक रवैये का मुकाबला करने, जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष और एक दूसरे के आर्थिक विकास में निवेश करने के सिलसिले में दोनों लोकतंत्रात्रिक देशों के साझा हित रहे हैं।

न्यू यॉर्क टाईम्स ने अपने संपादकीय में लिखा है कि बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी पिछले हफ्ते वॉशिंगटन में ओबामा से मिले, कई प्रेक्षक इस बात से अचंभित रह गए कि एक दूसरे से इतने भिन्न दोनों नेता कैसे मिलकर आगे बढ़ते हैं। संपादकीय कहता है, ‘कारण जो भी हो, जो बात महत्वपूर्ण है वह यह है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच साझेदारी प्रगाढ़ की है। यह ओबामा की विदेश नीति उपलब्धियों में में एक हो सकती है।’

संपादकीय कहता है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध शीतयुद्ध के दौरान कटु था, राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के दौरान मधुर हुआ है और अब ओबामा के दौरान वह ठोस फायदे दे रहा है। इसमें कहा गया है, ‘दोनों लोकतंत्रात्रिक देशों को दक्षिण चीन सागर में चीन के आक्रामक रवैये का मुकाबला करने, जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष और एक दूसरे के आर्थिक विकास में निवेश करने में साझा हित मिल रहे हैं।’

अखबार ने पैरिस जलवायु समझौते का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और रक्षा पर सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के मोदी और ओबामा की घोषणा की सराहना की। उल्लेखनीय है कि इसी अखबार ने पिछले हफ्ते मोदी की अमेरिका यात्रा के मौके पर मोदी सरकार का आलोचक रहा और उसने आलोचनात्मक संपादकीय लिखा था। उसने कहा था कि परमाणु भारत के लिए कोई अपवाद नहीं होना चाहिए तथा उसे परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह के मापदंड को पूरा करना चाहिए।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button