मथुरा- इस बार अलग होगी वृंदावन की विधवाओं की राखी, कोरोना संकट के चलते पीएम मोदी से हुई “डिस्टेंसिंग”…..

Vrindavan widows PM Modi Corona crisis:- इस बार अलग होगी वृंदावन की विधवाओं की राखी,कोरोना संकट के चलते पीएम मोदी से हुई “डिस्टेंसिंग”…..

Vrindavan widows PM Modi Corona crisis :-

मथुरा. वृंदावन के विभिन्न आश्रमों में रहने वाली विधवाओं ने इस साल रक्षाबंधन के त्योहार पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी और वृंदावन थीम वाले मास्क भेज रहीं हैं।

पिछले साल तक कुछ विधवाएं रक्षाबंधन के दिन राखी बाँधने के लिए पीएम के घर जाती थीं।

  • लेकिन इस साल वे COVID संकट के कारण प्रधानमंत्री को राखी बांधने नही जा सकेंगी।
  • हालाँकि COVID संकट के कारण वृंदावन के आश्रमों में रह रही
  • विधवा माताओं को इस रक्षाबंधन पर मोदीजी के घर जाने का अवसर नही मिल पाएगा।
  • लेकिन उन्होंने मोदीजी के छवियों के साथ 501 विशेष राखी तैयार की हैं
  • और समान मात्रा में विशिष्ट वृंदावन-थीम वाले फेस मास्क भी तैयार कर भेज रही हैं।
  • मोदी की रंगीन फोटो वाली लगभग 501 राखियां मां शारदा और मीरा सागरभग्नि आश्रम में रहने वाली वृद्ध विधवाओं के द्वारा तैयार की गई है।

पीएम मोदी  को राखी बांधने और मिठाई देने के लिए दिल्ली जाती थीं

  • इससे पहले, हजारों विधवाओं की ओर से, चार-पाँच माँ विधवाएँ,
  • मोदी जी को राखी बाँटने और मिठाई देने के लिए दिल्ली जाती थीं।
  • चल रहे कोरोना संकट ने इन विधवाओं को निराश कर दिया,
  • लेकिन इसने उनके हौसले को चकनाचूर नहीं कर सका।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button