मनमोहन सिंह की बात को गंभीरता से लेना चाहिएः उद्धव ठाकरे

uddhavमुंबई। नोटबंदी को लेकर केंद्र पर कई बार निशाना साधने के बाद, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को इस कदम को ‘आम आदमी से लूट ’ बताया और बीजेपी से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बात को गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने कहा कि मनमोहन जाने-माने अर्थशास्त्री हैं, इसलिए उनकी बात पर गंभीर होनी चाहिए। ठाकरे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जिस तरह से नोटबंदी को लागू किया गया, मैं उसपर गंभीर रुख अपनाने से नहीं हिचकिचाऊंगा।’

उन्होंने कहा, ‘यूरोपीय संघ से निकलने से पहले ब्रिटेन में जिस तरह जनमत संग्रह हुआ, यहां पर एक सर्वेक्षण कराया जा रहा, लेकिन लोगों की प्रतिक्रिया देखकर उनके (ब्रिटेन के) प्रधानमंत्री को पद छोड़ना पड़ा। क्या यहां भी वैसा ही होगा?’ परोक्ष रूप से ठाकरे प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से नरेंद्र मोदी ऐप पर नोटबंदी को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया मांगे जाने का हवाला दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जब लोगों की आंखों में आंसू हैं, ऐसे वक्त में मोदी के भावुक होने का कोई मतलब नहीं है।

उद्धव ने कहा, ‘एक व्यक्ति 125 करोड़ लोगों के लिए फैसला नहीं ले सकता। नकदी बंद करने का फैसला लेने के पहले लोगों को विश्वास में लेना चाहिए था।’ ठाकरे ने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जाने-माने अर्थशास्त्री हैं। इसलिए उनकी बातों और विचार को गंभीरता से लेना चाहिए। जिस तरह रकम जमा करवाई जा रही है, लगता है कि आम आदमी से धन लूटा जा रहा है। बहुत सारी आकांक्षाओं के साथ आपको सत्ता में लाने वाले लोगों की आंखों में आपने आंसू ला दिए।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button