मलेरिया, राउंडवर्म इन्फेक्शन की दवा बनाने के लिए तीन साइंटिस्ट्स को मिला नोबेल

nobel-prize-for-medi1स्टॉकहोम। 2015 में मेडिसिन फील्ड में दिए जाने वाले नोबेल प्राइज का सोमवार को एलान कर दिया गया। प्राइज का आधा हिस्सा आयरलैंड के विलियम कैम्पबेल और जापान के सतोशी ओमुरा को राउंडवर्म पैरासाइट्स के इन्फेक्शन की दवा डेवलप करने के लिए दिया गया है। वहीं, दूसरा हिस्सा चीन के यूयू तु को मलेरिया बीमारी के इलाज की दिशा में की गई खोज के लिए मिला है।
क्यों दिया गया प्राइज?
नोबल प्राइज देने वाली अथॉरिटी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस साल के नोबेल प्राइज विनर्स ने कुछ बेहद खतरनाक परजीवी से फैलने वाली बीमारियों के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। बता दें कि मच्छर से होने वाली मलेरिया जैसी बीमारी से हर साल दुनियाभर में 4,50,000 से ज्यादा लोग मारे जाते हैं। वहीं, अरबों लोगों में इससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। राउंडवर्म पैरासाइट्स से दुनिया की एक तिहाई आबादी प्रभावित है। इससे रिवर ब्लाइंडनेस और लिम्फैटिक फायलैरियासिस समेत कई बीमारियां होती हैं। कई दशकों बाद इन बीमारियों से जुड़ी दो दवाओं की खोज गेमचेंजर साबित हुई हैं। इसमें रिवर ब्लाइंडनेस और लिम्फैटिक फायलैरियासिस के लिए एवरमैक्टिन (Avermectin) और मलेरिया के लिए आर्टेमिसिनिन (Artemisinin) दवा की खोज हुई है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button