मुंबई ने चेन्नई को दिया 166 का टारगेट, क्रुणाल पंड्या ने खेली तूफानी पारी

मुंबई। आईपीएल सीजन 11 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 165 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट दिया. मुंबई की ओर से क्रुणाल पंड्या ने 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जबकि ईशान किशन ने भी 43 रन बनाए.

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले ली गेंदबाजी

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई की प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं-  इविन लुईस, मिशेल मैक्लेंघन, मुस्ताफिजुर रहमान और कीरोन पोलार्ड. चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं- शेन वॉटसन, मार्क वुड, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर.

IndianPremierLeague

@IPL

Captain @msdhoni calls it right at the toss. Elects to bowl first against .

Follow the game here – https://www.iplt20.com/match/2018/01 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास में जब सफल टीमों की बात की जाती है, तो दो टीमों का नाम सबसे पहले आता है. एक चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरी मुंबई इंडियंस. मुंबई तीन बार (2013, 2015 और 2017) खिताब अपने नाम कर चुकी है. चेन्नई (2010, 2011) दो बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही है. मुंबई एक बार उपविजेता रही है, तो वहीं चेन्नई चार बार खिताब से चूकी है.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई आठ बार प्लेऑफ में पहुंची. पिछले दो साल से यह टीम नहीं थी. स्पॉट फिक्सिंग मामले में इस पर दो साल का प्रतिबंध लगा था.

मुंबई ने पिछले सीजन के कई खिलाड़ियों को अपने साथ रखा है. ऐसा ही कुछ चेन्नई ने किया है. उसने भी 2015 की अपनी टीम के कई अहम खिलाड़ियों को अपने पास रखा है. अंतर साथ खेलने का है. मुंबई के खिलाड़ी बिखरे नहीं थे, जबकि चेन्नई के बिखर कर एक बार फिर साथ आए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स

धोनी के सामने अपनी टीम को एकजुट कर वही प्रदर्शन करवाने की चुनौती है जिसके लिए चेन्नई जानी जाती है. टीम की बल्लेबाजी आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज सुरेश रैना के जिम्मे है. रैना ने अपने बल्ले से कई बार चेन्नई को जीत दिलाई है.

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, मुरली विजय और धोनी इस पूर्व विजेता टीम की बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी हैं.

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम को अपने गेंदबाजी से परेशान करने वाले लुंगी नगीदी चेन्नई टीम में हैं. मार्क वुड के रूप में उभरता हुआ शानदार गेंदबाज भी है. शार्दुल ठाकुर से भी धोनी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

रवींद्र जडेजा और शेन वाॅटसन जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के रहते हुए चेन्नई की टीम संतुलित भी नजर आ रही है.

मुंबई इंडियंस

मुंबई की धुरी कप्तान रोहित हैं. बल्लेबाजी में रोहित जब फॉर्म में होते हैं तो सभी जानते हैं कि वह कितने खतरनाक होते हैं. रोहित के अलावा टीम की बल्लेबाजी जेपी ड्यूमिनी, कीरोन पोलार्ड, ईशान किशन, इविन लुईस के जिम्मे रहेगी.

गेंदबाजी में मुंबई ने अपने सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बनाए रखा है. उनके अलावा आॅस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, मिशेल मैक्लेंघन, हार्दिक पंड्या हैं. श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय इस बार मुंबई के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्सः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, मार्क वुड, इमरान ताहिर, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, हरभजन सिंह और दीपक चहर.मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा (कप्तान), इविन लुईस, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मयंक मार्कंडे, कीरोन पोलार्ड, सूर्य कुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मुस्ताफीजुर रहमान और जसप्रीत बुमराह.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button