मुक्काबाज़ भाग 2 बन सकता है – विनीत कुमार सिंह

एक एक्टर का अपना प्रयत्न होता है  इस दौरान जो भी मौका उसे मिलता है वो कार्य का होता है. चाहे खुशी का हो या फिर गम का. हो सकता है वह मौका कभी आपको प्रफुल्लित कर दे या फिर मायूस कर जाए. लेकिन अगर आप थोड़े भी अॉब्जेक्टिव हैं तो वो आपकी मेमोरी में चला जाता है. यह मेमोरी बैंक में जमा हो जाता है जिसका प्रयोग आप बाद में कर सकते हैं. यह बैंक उस प्रकार ही है जिस प्रकार आप बैंक में पैसे जमा करते हैं  कार्य पड़ने पर निकाल लेते हैं. यह कहना है कि, मुक्काबाज के हीरो विनित कुमार सिंह का. विनित नयी दिल्ली में चल रहे 9वें जागरण फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे  इस दौरान उन्होंने फिल्मों को लेकर वार्ता की.

Image result for मुक्काबाज़ भाग 2 बन सकता है - विनीत कुमार सिंह

विनीत आगे कहते हैं कि, मेरा जो मेमोरी बैंक है वो पिछले 17 से 18 वर्षों में अच्छा हो गया है. यही कारण है कि आज भी मैं वैसा ही महसूस कर पाता हूं जैसा की शुरूआत में मैं मुंबई आया था. वही पहले जैसी उर्जा भी अपने अंदर पाता हूं. शायद यही वजह है कि फिल्म मुक्काबाज़ में जैसी ट्रेनिंग चाहिए थी वैसी कर पाया.

मुक्काबाज भाग 2 बनेगा

बातचीत के दौरान विनीत कुमार सिंह ने अपनी फिल्म मुक्काबाज़ के बारे में बताते हुए बोला कि, हो सकता है कि मुक्काबाज़ भाग 2 बनाया जाए. क्योंकि अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मुक्काबाज़ ने अच्छा परफॉर्म किया था  कहानी लोगों को पसंद आई थी.

कमर्शियल सिनेमा से नहीं होंगे दूर

विनीत से जब यह पूछा गया कि, वे कमर्शियल सिनेमा  रियल स्टोरीज़ में से ज्यादा किसको अहमियत देंगे. इसके जवाब में विनीत कहते हैं कि, यह उसी तरह का संतुलन है जिस प्रकार मां पत्नी के बीच एक पति और बेटा बनाने की प्रयास करता है. इसलिए कुछ इस प्रकार ही कमर्शियल रियल सिनेमा को लेकर संतुलन बना कर रखूंगा.

जागरण फिल्म फेस्ट में मुक्काबाज़

जागरण फिल्म फेस्ट में मुक्काबाज़ को शामिल किया गया है  दर्शकों ने इस फिल्म को देखा करीब से इस फिल्म से जुड़े लोगों से बात भी की. इसको लेकर विनीत कहते हैं कि, मैंने पहला अखबार दैनिक जागरण ही पढ़ा था. लेकिन कभी एेसा नहीं सोचा था कि मेरी फिल्म इतने बड़े फेस्ट में शामिल होगी. यह फेस्टिव बहुत यूनिक किस्म का है जिसमें हम लोग फिल्म के साथ ट्रेवर करते हैं.छोटे-छोटे शहरों तक जाते हैं. कई शहरों को यह फेस्ट जोड़ता है. बहुत सारी फिल्म चो हम देखने से रह जाते हैं वो इसमें देखने का मौका मिलता है. विभिन्न शहरों के लोगों को फिल्म के कलाकारों, डायरेक्टर  टीम से रूबरू होने का मौका मिलता है.

गोल्ड से अपार संभावनाएं

फिल्म गोल्ड में विनीत कुमार सिंह की अहम किरदार है. इसको लेकर वह कहते हैं कि इस फिल्म से अपार सफलता की संभावनाएं हैं. अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर वे कहते हैं कि, फिल्हाल मनीष कुंद्रा के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म को लेकर तैयारी कर रहे हैं जिसे सुमन घोष डायरेक्ट कर रहे हैं.आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार अहम किरदार में हैं. यह फिल्म इस वर्ष 15 अगस्त को रिलीज़ होगी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button