मुलायम ने शुरू की किराए के घर की तलाश, अभी तक एक भी पसंद नहीं

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सबसे पहले अपना सरकारी घर छोड़ने का ऐलान करने वाले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में अपना सरकारी आवास 4 कालिदास मार्ग आज यानी रविवार को खाली कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक कुछ सामान पहले ही हटाया जा चुका है.

मुलायम सिंह ढूंढ रहे हैं अपना घर

घर खाली करने के लिए मिले नोटिस को देखते हुए बड़े नेताओं ने अपने लिए नए घर की तलाश शुरू कर दी है. इसलिए मुलायम सिंह ने अपने करीबी और पार्टी के कोषाध्यक्ष संजय सेठ के साथ जाकर शनिवार को कई मकान देखें. लेकिन उन्हे कोई पसंद नहीं आया. मुलायम सिंह को फिलहाल कोई किराए का मकान पसंद नहीं आया है, वो अपना मकान बनवाने का विकल्प तलाश रहे हैं. घर बनने में एक साल का वक्त लग सकता है, ऐसे में मुलायम या तो अपने बेटे प्रतीक के घर रहेंगे या फिर किसी किराए के मकान में शिफ्ट हो सकते हैं.

एनडी तिवारी को मिल सकता है कुछ और वक्त

एनडी तिवारी को छोड़कर बाकी तमाम पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस पहुंच चुका है, लेकिन एनडी तिवारी बीमार हैं और दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में राज्य संपत्ति विभाग का नोटिस उनतक नहीं पहुंच पाया है. सरकार के सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में रहने तक एनडी तिवारी को इस नोटिस से छूट दी जा सकती है.

कल्याण सिंह भी जल्द ही खाली करेंगे मकान

पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह भी जल्दी अपना मकान खाली कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो कल्याण सिंह का मकान भी एक-दो दिन में खाली हो जाएगा. बता दें कि अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव दोनों ने एक चिट्ठी मुख्यमंत्री को सौंपी है. जिसमें विधानसभा के नेता विपक्ष के नाम से और विधान परिषद के नेता विपक्ष के नाम से मुलायम और अखिलेश के सरकारी मकान को आवंटित करने का अनुरोध किया गया है. हालांकि सरकार ने दोनों चिट्ठियों को राज्य संपत्ति विभाग को भेज दिया है, लेकिन इस पर आखिरी फैसला मुख्यमंत्री के स्तर पर ही होगा. ऐसे में अखिलेश यादव फिलहाल सरकार के फैसले के इंतजार में हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button