मुलायम-बीजेपी में डील, इसलिए अलग हुई NCP: तारिक

Anwarतहलका एक्सप्रेस

नई दिल्ली।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता तारिक अनवर ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की अगुवाई वाले तीसरे मोर्चे से उनकी पार्टी के अलग होने का फैसला यह अहसास होने के बाद लिया गया कि एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और उनकी पार्टी सोच-विचारकर चुनाव जीतने में बीजेपी की मदद करने के लिए काम कर रहे हैं। अनवर ने आरोप लगाया कि एसपी और बीजेपी के बीच एक सीक्रेट डील है। मुलायम सिंह यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जल्दबाजी में बनाए गए तीसरे मोर्चे के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में तारिक अनवर का नाम घोषित किया था।

अनवर ने बताया, ‘बिहार में थर्ड फ्रंट से बाहर होने के एनसीपी के फैसले के पीछे यह अहसास था कि मुलायम सिंह और उनके पार्टी की बीजेपी के साथ कुछ सीक्रेट डील है। एसपी की कुछ जान-बूझकर की गईं गतिविधियां, मुलायम सिंह के उम्मीदवारों के चयन पर जोर देने के तरीके, सीटों के बंटवारे और बिहार में निकट भविष्य में होने वाले बदलाव को लेकर उनके भाषणों से एनसीपी को यह दृढ़ विश्वास हो गया कि पप्पू यादव के साथ मिलकर उनकी पूरी कोशिश चुनाव जीतने में बीजेपी की मदद करना है।’

अनवर ने कहा एनसीपी ऐसी गंदी और गैर-सैद्धांतिक राजनीति का हिस्सा नहीं बन सकती है। अनवर ने कहा, ‘एनसीपी के लिए किसी पद के मुकाबले विचारधारा कहीं ज्यादा अहम है। यही कारण है कि हमने तीसरे मोर्चे से बाहर होने का फैसला किया, जबकि एसपी हमें 43 सीटें और मुख्यमंत्री का उम्मीदवार ऑफर कर रही थी।’ समाजवादी पार्टी की इस मंशा के बारे में अनवर ने कहा, ‘मुझे असल कारण नहीं पता है। लेकिन लोगों का कहना है कि यादव सिंह केस में चल रही जांच ने मुलायम सिंह को दबाव में आने को मजबूर किया है। पप्पू यादव को अब वाई कैटिगरी की सुरक्षा मिल गई है और कैंपेन के लिए हेलिकॉप्टर भी मिला है।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button