‘मेजर गोगोई ने गलत किया होगा तो उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जो नज़ीर बन जाएगी’

एक युवक को जीप के आगे बांधने वाले मेजर गोगोई के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है. गोगोई को श्रीनगर के एक होटल  में नाबालिग लड़की के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया था. मेजर गोगोई पर आर्मी चीफ बिपिन रावत की भी प्रतिक्रिया आ गई है. रावत ने कहा कि यदि मेजर गोगोई ने कुछ भी गलत किया होगा तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

घाटी पहुंचे आर्मी चीफ ने इस मामले पर कहा, ‘अगर भारतीय सेना का किसी भी रैंक का अधिकारी गलत करता है और हमें इसकी जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. अगर मेजर गोगोई ने कुछ गलत किया होगा तो उन्हें सजा दी जाएगी और सजा ऐसी होगी जो दूसरों के लिए उदाहरण होगी.’

ANI

@ANI

If anyone in Indian Army, at any rank, does any wrong & it comes to our notice then strictest action will be taken. If Major Gogoi has done something wrong then I can say that he will be given due punishment & the punishment will be such that it will set an example: Army Chief

क्या था पूरा मामला

बुधवार को श्रीनगर के डलगेट स्थित एक होटल में एंट्री को लेकर गोगोई और होटल स्टाफ के बीच कहासुनी हो गई थी. कथित तौर पर मेजर गोगोई उस नबालिग कश्मीरी लड़की के साथ होटल रूम में जाना चाहते थे. उन्होंने होटल की ऊपरी मंजिल में दो लोगों के लिए कमरा बुक किया था.

पुलिस ने मेजर का बयान लेने के बाद उन्हें यूनिट में लौटने की इजाजत दे दी. सूत्रों ने बताया कि गोगोई यह साफ नहीं कर पाए कि उन्होंने होटल रूम क्यों बुक किया था.

गोगोई पिछले साल सुर्खियों में आए थे. तब उन्होंने कश्मीर के शॉल बनाने वाले एक शख्स को आर्मी जीप की बोनट पर बांध दिया था. उसके बाद जीप को कई गांवों में लेकर गए थे. गोगोई के मुताबिक ऐसा उन्होंने पत्थरबाजों से बचने के लिए किया. सेना ने जांच की, जिसमें गोगोई के खिलाफ कुछ नहीं मिला. उन्हें बाद में सम्मानित भी किया गया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button