मेरे पति का मोनिका लेविंस्की के साथ अफेयर सत्ता का दुरुपयोग नहीं था: हिलेरी

न्यूयॉर्क। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अपने पति और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का बचाव करते हुए कहा है कि मोनिका लेविंस्की स्कैंडल में बिल का इस्तीफा नहीं देने का फैसला सही था. हिलेरी ने यह भी कहा कि मोनिका के साथ बिल का अफेयर सत्ता का दुरुपयोग नहीं था.

सीबीएस न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में इस सवाल पर जवाब देते हुए हिलेरी ने अपने पति का बचाव किया. हिलेरी से जब ये पूछा गया कि क्या लगभग 20 साल पहले मोनिका के साथ उनके रिश्तों का खुलासा होने के बाद बिल क्लिंटन को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए था? जवाब में उन्होंने कहा, “बिल्कुल नहीं.”

न्यूयॉर्क से डेमोक्रेटिक सीनेटर क्रिस्टन गिलीब्रांड ने हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया था कि बिल क्लिंटन को उस समय इस्तीफा देना चाहिए था. क्रिस्टन के इस बयान के बाद हिलेरी ने यह बयान दिया है. रिपब्लिकन के बहुमत वाले सदन में दिसंबर 1998 में बिल पर महाभियोग चलाया गया था लेकिन सीनेट ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया और इस तरह बिल क्लिंटन ने अपना कार्यकाल पूरा किया. इस इंटरव्यू में हिलेरी ने यह भी कहा कि मोनिका एडल्ट थी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button