मेरे बेटे को कॉलगर्ल ने नहीं लूटा: BJP सांसद

call-girlतहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि

मुंबई। एक एस्कॉर्ट गर्ल द्वारा बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर के बेटे मेहर सिंह को कथित तौर पर लूटे जाने के मामले में ट्विस्ट आ गया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सांसद तंवर ने बयान दिया है कि जिस लड़के को लूटा गया, वह उनका बेटा नहीं है। इससे पहले खबर थी कि रविवार को मुंबई के एक होटेल में एस्कॉर्ट गर्ल ने चाकू की नोक पर मेहर से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई, जिसमें अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस के पास दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक यूपी के अमरोहा से बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर के बेटे व्यापारी मेहर सिंह तंवर रविवार की रात अपने बिजनस पार्टनर के साथ सांताक्रूज ईस्ट के होटेल ग्रैंड हयात में रुके थे। वहां उन्होंने एस्कॉर्ट एजेंसी से संपर्क करके एस्कॉर्ट गर्ल को बुलाया। एजेंसी ने उनसे एस्कॉर्ट गर्ल से होटेल के बाहर मिलने के लिए कहा। पुलिस के मुताबिक, ‘उन्होंने वॉट्सऐप पर एजेंसी से संपर्क किया। एजेंसी के एक एजेंट ने उनसे पेमेंट के लिए होटेल के बाहर आने के लिए कहा था।’

 शिकायत के अनुसार मेहर सिंह तंवर और उनके एनआरआई पार्टनर को होटेल के बाहर चार लोगों ने घेर लिया और चाकू की नोक पर कैश और कुछ सामान लूट लिया जिसकी कीमत डेढ़ लाख थी। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर महादेव वावहाले ने कहा, ‘एस्कॉर्ट एजेंसी द्वारा भेजी गई लड़की और चार गुंडों ने इनसे डेढ़ लाख तक का सामान लूटा और भाग गए। हमने होटेल वालों से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मांगी है। हमने शिकायत दर्ज करके बयान ले लिए हैं। हम होटेल के कर्मचारियों के बयान भी ले रहे हैं।’

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर ने दावा किया कि उनके बेटे ने एस्कॉर्ट एजेंसी से संपर्क नहीं किया था। सांसद के मुताबिक उनके बेटे के दोस्त ने कॉल गर्ल को बुलाया था। बकौल तंवर, ‘मेरा बेटा कंट्रीवाइड रेस्ट्रॉन्ट डीलरशिप में साझेदार है और बिजनस के चलते एनआरआई साझेदार ने उसे मुंबई बुलाया था। रविवार को साझेदार ने एस्कॉर्ट एजेंसी से संपर्क किया और एजेंट ने उसे होटेल के बाहर मिलने के लिए कहा। जब मेरा बेटा और उसका साझेदार होटेल के बाहर थे तो चाल लोगों ने उन्हें डरा-धमका कर लूट लिया।’

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया कि 2014 में चुनाव नामांकन में दिए ऐफिडेविट के मुताबिक कंवर सिंह तंवर के पास 37.49 करोड़ की चल संपत्ति है और 141 करोड़ की अचल संपत्ति है। इस संपत्ति में उनकी पत्नी और बेटे का भी हिस्सा है। इस पूरे वाकये पर होटेल के प्रवक्ता ने सिर्फ इतना ही कहा, ‘हम पुलिस की मदद कर रहे हैं, लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, हम कुछ नहीं कह सकते। ऐसी कोई भी घटना होटेल के अंदर नहीं हो सकती, क्योंकि यहां काफी चहल-पहल रहती है।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button