मैं चाचा से मिलकर आ रहा हूँ, अब दोबारा सरकार बनाने जा रहा हूँ

akhilesh-yadav-1लखनऊ। यूपी केे सीएम अखिलेश यादव ने सियासी घमासान के बीच शनिवार को कहा कि मै चाचा शिवपाल सिंह यादव का पूरा सहयोग करुंगा। शिवपाल चाचा प्रदेश अध्‍यक्ष बने हैं, मैं खुद उन्‍हें बधाई देकर आया हूं। हालांकि इस दौरान उन्‍होंने ये भी कहा कि मै चाचा के घर गया था, प्रदेश अध्‍यक्ष के घर नहीं।

देखें विडियो :-

सीएम अखिलेश ने कहा कि नेताजी की बात पर अमल होगा। समाजवादियों का शानदार और बड़ा संगठन है,लाल टोपी पहनकर साइकिल चलाई है। सीएम ने कहा कि 2017 में परीक्षा है। उन्‍होंने कहा कि परीक्षा मेरी तो टिकट बांटने का अधिकार भी मेरा होना चाहिए। सीएम अखिलेश ने दावा किया कि इस बार पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

सीएम अखिलेश समर्थको से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्‍होंने कहा कि कार्यकर्ता कोई गलत काम न करें।  पोस्‍टर, बैनर, होर्डिंग कुछ नहीं करना है। कार्यकर्ता सरकार के कामों को जनता को बताएं। देश, प्रदेश के सामने बहुत चुनौतियां हैं। सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं। एक्सप्रेस-वे से क्या लाभ होगा लोगों को बताएं। सपा की योजनाओं को कार्यकर्ता बताएं।

सीएम अखिलेश ने कहा कि राजनीति कोई गेम नहीं है। किसानों और नौजवानों के लिए काम करें। अखिलेश ने कहा कि मैं कई गेमों को प्‍लेयर रहा हूं।

सीएम अखिलेश ने कहा कि :-
– समाजवादी सरकार ने यूपी में बहुत काम किया है।
– एक्सप्रेस-वे से ताजगंज और हजरतगंज को जोड़ा
– एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडियां बनेंगी।
– किसानों को बहुत लाभ पहुंचाया और पहुंचा रहे हैं।
– दूध उत्पादन में यूपी को नम्बर वन बनाया।
–  करोड़ पेड़ लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया
– 4 अक्टूबर को कानपुर मेट्रो का शिलान्यास करूंगा
– परीक्षा हमारी होने जा रही है
– मेट्रो, समाजवादी पेंशन दे रहे हैं,मैं यूथ विंग का राष्ट्रीय प्रभारी हूं
– वादा करने पर 2012 में बहुमत मिला,वादा पूरा करके दिखाया,घोषणापत्र में जो वादे नहीं वो भी किए
– समाजवादी लोग नम्बर एक पर हैं
– सप्लीमेंट्री बजट में किसानों के लिए धन दिया
– प्रोजेक्टों को धीमा करके किसानों की मदद की
– ओलावृष्टि से पीड़ित बचे किसानों को भी मदद मिलेगी
– नौजवान पूरी ईमानदारी से काम करें,
– तुलना करके देख ले हमने नौकरियों ज्यादा दी

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button